जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले- जो पाकिस्तान की बात करेगा हम उससे बात नहीं करेंगे
सत्यपाल मलिक ने कहा, ''छः बजे के बाद कश्मीर के बच्चों को करने के लिए कुछ नहीं है. वहां कोई मनोरंजन का साधन नहीं है, सिर्फ एफएम है. दो स्टेडियम बनवाया जा रहा है. उसमें आईपीएल मैच करवाया जाएगा.''
पटना: जम्मू-कश्मीर के सत्यपाल मलिक ने पटना में पटना विश्वविद्यालय के सीनेट के कार्यक्रम के दौरान कहा कि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल बनने पर लोग बधाई देते थे तो मैं कहता था कि बताओ कोई सीमा पर जाता है तो बधाई देते हैं क्या. उन्होंने कहा कि हुर्रियत बिना पाकिस्तान की इजाजत के बाथरूम भी नहीं जाते. जो पाकिस्तान की बात करेगा हम उससे बात नहीं करेंगे. वहां के बच्चों ने बताया कि जितना रुपया दिल्ली से गया अगर लगता तो कश्मीर सोने का होता.
राज्यपाल ने कहा, ''अफसरों के बहुत बड़े बड़े बंगले हैं. कश्मीर के नेताओं ने कभी सच नहीं बोला. वहां मेरी तनख्वाह कम हो गई. उनके संविधान के मुताबिक मैं कम तनख्वाह उठा रहा हूं. छः बजे के बाद कश्मीर के बच्चों को करने के लिए कुछ नहीं है. वहां कोई मनोरंजन का साधन नहीं है, सिर्फ एफएम है. दो स्टेडियम बनवाया जा रहा है. उसमें आईपीएल मैच करवाया जाएगा.''
सत्यपाल मलिक ने कहा कि अगर कश्मीरी युवाओं को अगर बॉल नहीं देंग तो वे पत्थर उठा लेंगे. कश्मीर में कोई भी फेयर सेलेक्शन नहीं होता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 80 हजार करोड़ वहां के लिए दिए हैं, जिससे स्टेडियम आदि बनावाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर की गलतियों में दिल्ली का रोल है. अब जो होगा वो बातचीत से होगा. इससे बहुत बदलाव आ रहा है.