जम्मू: कोरोना वायरस को हराने के लिए ज़रूरी लॉकडाउन का पालन जहां अधिकतर लोग कर रहे हैं, वहीं कुछ असामाजिक तत्व लॉकडाउन में जारी ज़रूरी दिशानिर्देशों का न केवल उल्लंघन कर रहे हैं बल्कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से उलझ भी रहे हैं. एक ऐसे ही मामले में जम्मू पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों को पीटने के आरोप में चार भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला जम्मू के पाश त्रिकुटा नगर के अंतर्गत आने वाले भटिंडी इलाके का है जहां एक पुलिस नाके पर कार सवार चार भाइयों ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों से मारपीट, गालीगलौच की और उनके पास पड़ी चालान बुक को भी फाड़ने की कोशिश की. चश्मदीदों के मुताबिक सोमवार दोपहर बाद जम्मू पुलिस ने भटिंडी इलाके में नाका लगाया था. इसी दौरान वहां एक कार आकर रुकी जिसमें चार लोग सवार थे. इनकी पहचान आमिर मलिक, फ़याज़ मलिक, आशी मलिक और नाशी मलिक के रूप में हुई है, जो मूलतः डोडा के रहने वाले है और इन दिनों जम्मू के भटिंडी में रुके हैं.
पुलिस ने इन चारों को लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने की वजह पूछी जिसके बाद इन युवकों और वहां तैनात पुलिसकर्मियों में तीखी बहस शुरू हो गयी और स्थिति मारपीट तक जा पहुंची. वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने फ़ौरन अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगवाई और फिर इन चारो आरोपियों को थाने ले जाया गया, जहां उनके खिलाफ ड्यूटी पर तैनात सरकारी अफसर से बदसलूकी करने, महामारी एक्ट का उल्लंघन करने और डीएम के आदेशों का पालन न करने का मामला दर्ज कर किया गया है.
Coronavirus Live Updates: सरकारी सूत्रों के हवाले से दी जानकारी- लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर किया जा रहा है विचार: ANI
In Details: मलेरिया की दवाई को लेकर भारत-अमेरिका आमने सामने, जानें क्या है पूरा विवाद . बड़ी बातें