जम्मू: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अपने जवानों को इस महामारी से बचाने के लिए जम्मू पुलिस ने अब नाकों पर तैनात जवानों के साथ साथ के साथ साथ अर्धसैनिक बलों के जवानों को मास्क, सैनिटाईज़र और दस्ताने बांटे.


इस अनोखी पहल के तहत जम्मू पुलिस के अधिकारियों ने जम्मू के दोमाना सब डिवीज़न में तैनात अपने जवानों और अर्धसैनिक बलों के जवानो को भी मास्क, सैनिटाइजर और दस्ताने वितरित किये. इस पहल की शुरुआत करने वाले दोमाना सब डिवीज़न के एसडीपीओ कौशीन कौल के मुताबिक जम्मू पुलिस के साथ साथ अर्धसैनिक बल इन दिनों जम्मू में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए फ्रंटलाइन पर तैनात हैं इसलिए उनकी सुरक्षा भी जरूरी है.


कौशीन कौल ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, पुलिस और अर्धसैनिक बल मौजूदा समय में संक्रमण के खतरे को झेल रहे हैं, क्योंकि यह वो लोग है जो आम जनता के सीधे संपर्क में आते है. उन्होंने कहा कि जनता के सीधे सम्पर्क में आने के चलते इनपर संक्रमण का खतरा बना रहता है और उसी खतरे से इन्हें बचाने के लिए ये कवायद की गई है.


पाकिस्तानी सीमा की निगहबानी के साथ साथ सरहद के गांवों में‌ फेस मास्क, खाना और राशन बांट रहे हैं BSF के जवान



रमजान को लेकर कश्मीर प्रशासन ने की विशेष तैयारियां, पचास हज़ार से ज्यादा पारिवारों को मुफ्त राशन के साथ बांटी जाएगी रमजान किट