जम्मू: जम्मू नगर निगम शहर के जल स्रोतों के संरक्षण के लिए आगे आया है. नगर निगम जम्मू के हर वार्ड में जलस्रोतों के संरक्षण के लिए पैसे खर्च करेगा और इनके सौंदर्यीकरण पर भी काम करेगा.
सोमवार को जम्मू नगर निगम के मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने शहर के दौरे के दौरान कई जल स्रोतों का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मॉनसून के मौसम में जल स्रोतों की मरम्मत का काम तेज किया जाए, ताकि इस मौसम के दौरान यह बारिश के पानी से भर जाए. मेयर ने कहा कि जल स्रोतों के बढ़ने से धरती का जल स्तर भी बढ़ेगा.
उन्होंने कहा कि जम्मू नगर निगम शहर के जलस्रोतों के संरक्षण पर काम करेगा और इन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. जल स्रोतों के आसपास हुए अतिक्रमण पर चिंता जताते हुए मेयर ने कहा की जल स्रोतों के संरक्षण के लिए इस अतिक्रमण को न केवल हटाया जाना चाहिए बल्कि आगे अतिक्रमण ना हो इसके लिए भी कदम उठाए जाने चाहिए.
उन्होंने कहा कि नगर निगम के हर वार्ड में जल स्रोतों के संरक्षण के लिए 25 लाख रुपए निर्धारित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर एंजेल सूत्रों के रखरखाव और सौंदर्यीकरण के लिए और फंड भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
यह भी पढ़ें.
कोरोना वायरस: अमेरिका में फंसे इन्फोसिस के 200 से अधिक कर्मचारी चार्टर्ड विमान से लौटे स्वदेश
कोरोना काल में बदल जाएगा पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का तरीका