जम्मू: जम्मू में खुदरा व्यापारियों की बड़ी संस्था ट्रेडर्स फेडरेशन ने प्रदेश में चीनी सामान को न बेचने का फैसला लिया है. फेडरेशन ने यह फैसला चीनी सेना द्वारा गलवान घाटी में किए गए दुःसाहस का बदला लेने के लिए उठाया है.
जम्मू के व्यापारियों का दावा है कि उन्हें जब पता चला कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 20 जवान शहीद हुए हैं तो वे आहत हुए और फैसला लिया कि वे चीनी सामान का बहिष्कार करेंगे.
व्यापारियों ने बताया कि जब सरकार ने चीन के साथ बीएसएनएल, एमटीएनएल और रेलवे के ठेके रद्द किये तो उनका मनोबल बढ़ गया. उनके मुताबिक अब व्यापारियों और ग्राहकों को अपना सहयोग देने की बारी है और ग्राहकों को अब यह सुनिश्चित करना होगा कि वो ऐसा कोई सामान न खरीदें जो चीन में बना हो.
व्यापारियों ने कहा कि भारतीय सेना सीमा पर चीन के मंसूबों को करारा जवाब दे रही है और अब हर एक भारतीय को भी चीन की अर्थव्यवस्था पर प्रहार करना होगा. व्यापारियों का दावा है कि चीन का सामान सस्ता होता है जिससे व्यापारी अधिक मुनाफा कमाते हैं लेकिन अब व्यापारियों को भी अपना मुनाफा छोड़ भारत माता के प्रति अपना फ़र्ज़ निभाना होगा.