जम्मू: सुरक्षाबलों के लिए फेस प्रोटेक्टिव गियर बनाने में जुटे हैं IIT जम्मू के छात्र, दे रहे हैं अपना महत्वपूर्ण योगदान
आईआईटी प्रशासन का दावा है कि यह फेस प्रोटेक्टिव गियर कुछ ज़रूरी मापदंडो को ध्यान में रख कर बनाया गया है. प्रशासन का कहना है कि खाली समय में छात्र इस वर्कशॉप में अपना योगदान दे रहे हैं.
जम्मू: कोरोना वायरस को हराने के लिए ज़रूरी लॉकडाउन के बीच आईआईटी जम्मू ने छात्रों को व्यस्त रखने का अनोखा तरीका निकला है. आईआईटी जम्मू के हॉस्टल में रह रहे छात्र इन दिनों सुरक्षाबलों के लिए फेस प्रोटेक्टिव गियर बनाने में जुटे हैं.
लॉकडाउन के चलते पूरे देश में आवाजाही पूरी तरह से बंद है जिसके कारण जम्मू के आईआईटी में दूसरे राज्यों के करीब चार दर्जन छात्र कैंपस के हॉस्टल में ही फंसे हुए है. इन छात्रों की पढ़ाई का कोई नुकसान न हो इसके लिए इन छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं, लेकिन इन कक्षाओं में भाग लेने बाद भी इन छात्रों के पास काफी समय बच जाता है. ऐसे में अब आईआईटी जम्मू के प्रशासन ने यहां के हॉस्टल में रह रहे छात्रों के समय का सकारात्मक तरीके से उपयोग करने के लिए अनोखा तरीका निकला है.
आईआईटी प्रशासन ने इन छात्रों के लिए कैंपस का वर्कशॉप खोल कर रखा है जहां यह छात्र सुरक्षा बलों के लिए फेस प्रोटेक्टिव गियर बना रहे हैं.आईआईएम जम्मू के डायरेक्टर डॉ मनोज गौड़ का दावा है कि कोरोना वायरस ने जहां हमें एक चुनौती दी है तो वहीं इस महामारी ने एक अवसर भी प्रदान किया है. उन्होंने कहा कि यहां के छात्र और शिक्षक लगातार इस प्रयास में लगे हैं कि कैसे मौजूदा हालातो में समाज और कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित की जा सके.
उन्होंने कहा कि जो फेस प्रोटेक्शन मास्क यहाँ के छात्र बना रहे हैं वो इस तरह से तैयार किया गया है कि कम समय में ऐसे हज़ारों मास्क बनाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों को इस फेस प्रोटेक्शन की ज़रुरत लम्बे समय तक पड़ेगी क्योंकि कोरोना का खतरा टलने के बाद भी इसका उपयोग ज़रूरी होगा. उन्होंने कहा कि इस कैंपस में बनाये जा रहे यह मास्क सस्ते और काम समय में तैयार किये जा रहे हैं, जो समाज के लिए एक बड़ा तोहफा होगा. वहीं, इस वर्कशॉप में काम कर रहे छात्रों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान उनका समय का अच्छा उपयोग हो रहा है.
Coronavirus: सुरक्षित हो सकेगा एसी का इस्तेमाल, संक्रमण को रोकने में 'ट्रैप एंड किल' ट्रिक दिखाएगी कमाल कुशीनगर: लॉकडाउन के बाद भी यूपी में बिक रही है हरियाणा-चंडीगढ़ की प्रतिबंधित शराब, दोगुनी कीमत वसूल रहे हैं तस्कर