एक्सप्लोरर
नोएडा में सुबह 6 बजे तक बढ़ाया गया जनता कर्फ्यू, योगी आदित्यनाथ ने सुबह ही दिए थे संकेत
नोएडा में सुबह 6 बजे तक जनता कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है.
![नोएडा में सुबह 6 बजे तक बढ़ाया गया जनता कर्फ्यू, योगी आदित्यनाथ ने सुबह ही दिए थे संकेत Janata curfew extended in Noida till 6 am नोएडा में सुबह 6 बजे तक बढ़ाया गया जनता कर्फ्यू, योगी आदित्यनाथ ने सुबह ही दिए थे संकेत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/16174401/2017_12img18_Dec_2017_PTI12_18_2017_000081B.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा: कोरोना वायरस का प्रकोप देश में फैलता जा रहा है. इसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से आज जनता कर्फ्यू के तहत घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. वहीं नोएडा में जनता कर्फ्यू को सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. सुबह ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता कर्फ्यू बढ़ाने को लेकर संकेत दिए थे.
सीएम योगी ने सुबह ही दिए थे संकेत
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि आगे भी भी जनता को जनता कर्फ्यू के लिए तैयार रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जरूरी सामानों की जमाखोरी करने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि यूपी में कोरोना वायरस को 27 मरीज थे, जिनमें से 11 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. बाकी मरीजों में तेजी से सुधार हो रहा है.
उन्होंने कहा, '' हमरा प्रयास होना चाहिए हम ये संख्या किसी भी स्थिति में ना बढ़ने दें और इसके लिए हमें जनता कर्फ्यू जैसे कार्यक्रमों के लिए तैयार रहना होगा. मैं पूरे प्रदेश से अपील करता हूं कि जनता कर्फ्यू को लेकर साथ दें.'' उन्होंने कहा कि जो लोग फ्रंट फुट पर कोरोना को लड़ने के प्रयास कर रहे हैं वह अभिनंदनीय है.
ये भी पढ़ें
बिहार में दिखाई दे रहा है जनता कर्फ्यू का असर, लोग नहीं निकल रहें हैं घरों से बाहर
जनता कर्फ्यू: मध्य प्रदेश की सड़कें सुनसान, आप अंदर तो कोरोना बाहर
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)