अमेठी: पाकिस्तान सीमा पर तैनात एक जवान अपने परिवार के साथ अमेठी तहसील में धरने पर बैठ गया. उसकी समस्या ये है कि उसकी जमीन कुछ लोगों ने कब्जा कर ली है और वो उसे वापस पाने की जद्दोजहद कर रहा है. अमेठी की तहसील और एसडीएम की गाड़ी के आगे अपने परिवार के साथ बैठे ये जवान लांस नायक बृजेश कुमार दुबे हैं, जो जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में तैनात हैं. ये सैनिक अमेठी के संग्रामपुर का रहने वाला है.



सैनिक के मुताबिक, उसने तकरीबन डेढ़ साल पहले एक जमीन का बैनामा कराया था, जिसपर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है और वो लोग परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उनका कहना है कि लंबे समय से जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी और थाना प्रभारी संग्रामपुर के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उन्हें न्याय दिलाने वाला कोई नहीं है. जवान का कहना है कि वो उधर देश की रक्षा में सीमा पर तैनात है और इधर प्रशासन उसके जमीन की रक्षा नहीं कर पा रहा है.


उप जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह ने दिया आश्वासन


तहसील में धरने पर सैनिक के बैठते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. आखिरकार उप जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह उसे बुलाकर अपने चेंबर में ले गए. सारे मामले को समझा और अब आश्वासन दिया है कि आज उसकी जमीन की पैमाइश भी करा दी जाएगी और उन्हें उनकी जमीन वापस भी मिल जाएगी.


यह भी पढ़ें:


मुरादाबाद: एसएसपी ऑफिस तीन दिन के लिये बंद किया गया, जिला कोर्ट के दो कर्मचारी मिले पॉजिटिव