नई दिल्लीः कल लोकसभा में एसपी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान ने पीठासीन सभापति और बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की. इसके बाद बीजेपी के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया और माफी की मांग की. आजम खान के बयान पर आज भी लोकसभा में हंगामा देखने को मिला. लोकसभा में बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों ने भी पार्टी लाइन से हटकर बयान को दुर्भावनापूर्ण, अपमानजनक’ बताया. शून्यकाल में निचले सदन में विभिन्न दलों की महिला सांसदों समेत कई दलों के नेताओं ने करीब एक घंटे तक सपा सदस्य की टिप्पणी पर अपना कड़ा विरोध जताया.


अब इस पर बीजेपी नेता और रामपुर से आजम खान के खिलाफ चुनाव लड़ चुकीं जया प्रदा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विवादित बयान पर जया प्रदा ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा है कि आजम खान ने जिस तरह का बयान दिया है वो बेहद अमर्यादित है. जिस कुर्सी पर रमा देवी जी बैठी हैं उसकी एक मर्यादा है, उस सदन की भी एक मर्यादा है ऐसे में जिस तरह का बयान आज़म खान ने दिया है वो गलत है. मैं भी 16 सालों तक सदन में रही हूं लेकिन इस तरह की स्थिति कभी नहीं देखी. आजम खान की आदत हो चुकी है इस तरह के बयान देना, वो खुद को अल्लाह से ज्यादा बड़ा समझते हैं लेकिन उनको जमीन पर रहकर हकीकत को स्वीकार करना चाहिए कि वो एक इंसान हैं, गरीब लोगों की आवाज उठाने सदन में गए हैं लेकिन इस तरह के बयान देते हैं.


जया प्रदा ने ये भी कहा कि मेरे ऊपर जब टिप्पणी की थी तो मैं उस वक्त बहुत रोई थी, जो काम आज सदन के लोग मिलकर कर रहे हैं अगर यही काम पहले करते तो शायद आज आज़म खान सुधर जाते, गरीबों की जमीन हड़पना और करोड़ों रुपए शिक्षा के नाम पर हड़पना ये बताता है कि वो भू माफिया के साथ शिक्षा माफिया भी है.


आजम खान सदन में रोमियो की तरह बर्ताव कर रहे हैं, मैं अपील करती हूं कि इन्हें सदन से निष्काषित कर कार्रवाई करनी चाहिए. अखिलेश यादव भी आजम खान की बोली बोल रहे हैं, जब अखिलेश अपने पिता को सम्मान नहीं दे सकते तो औरों को क्या सम्मान देंगे? आजम ने इससे पहले जब मेरे ऊपर टिप्पणी की थी तो उस वक्त भी मंच पर बैठे थे लेकिन न तो उन्हें कुछ गलत लगा था और न ही उनकी पत्नी डिंपल यादव को कुछ गलत लगा था. जो जंग मैंने शुरू की थी उसको लेकर आज मैं संसद से अपील करती हूं कि आजम खान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो क्योंकि आज आजम हैं कल कोई और भी हो सकता है.


दरअसल आजम खान के विवादित बयान देने का ये कोई पहला मामला नहीं है और इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान वो जया प्रदा के खिलाफ बेहद विवादित बयान दे चुके हैं. कभी आजम खान के साथ रहीं जया प्रदा आज उनकी कट्टर प्रतिद्वंदी हैं और उन्होंने रामपुर में आजम खान के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था पर वो हार गईं थीं.


In Depth: दबाव में आई बीजेपी, कर्नाटक में 76 साल के बीएस येदियुरप्पा के अलावा क्यों नहीं है कोई विकल्प ?


आजम खान के बयान पर हुई सर्वदलीय बैठक, कार्रवाई का फैसला स्पीकर पर छोड़ा, माफी नहीं मांगी तो होगा एक्शन


कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्रपति ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र किए अर्पित


17 पार्टियों ने वेंकैया नायडू को लिखा पत्र, राज्यसभा में बिना समीक्षा बिलों को पारित किए जाने का जताया विरोध