शामली: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उंगली तोड़ने की चेतावनी दे डाली. वे कैराना से गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन के नामांकन से पहले रैली कर रहे थे.
उन्होंने कहा,"योगी जी, हमने देखा बड़े-बड़े हादसे हुए, उनका चश्मा जो है काला-काला वो उतरता नहीं है. उनकी आंखें झुकती नहीं हैं. 13 बच्चे चले गए वो वहां भी उंगली चला रहे थे कि बंद करो नाटक. नाटक कौन कर रहा है? ये पश्चिमी उत्तर प्रदेश है यहां उंगली दिखाओगे तो उंगली तोड़ने का काम कर देगी पब्लिक."
सावधान: 12 से 14 मई के बीच फिर आ सकता है तूफान, चल सकती है धूल की आंधी
उन्होंने लोगों से वोट मांगते हुए कहा,"ये चुनाव चौधरी चरण सिंह का चुनाव है, ये चुनाव जयंत चौधरी का चुनाव है. आपके दिल में जो टीस थी कि पार्लियामेंट में हमारा कोई नहीं है, वो टीस दूर करने का वक्त आ गया है."
जयंत चौधरी ने कहा,"जो गलती उनसे हुई थी वो उन्होंने सुधार ली है. हाथ नहीं मिलाया बल्कि गले लगाया है. पीछे मुड़ कर जो देखे कि ठोकर कहां लगी थी, गलती कहां हुई थी और गलती सुधार ले उससे बड़ा कोई नहीं होता." साफ था कि ये बयान अखिलेश के लिए उन्होंने दिया.