पटना: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने से तमतमाई जेडीयू ने अब आंदोलन करने का एलान किया है. जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने साफ कहा कि विशेष राज्य का दर्जा बिहार का हक है और वे इसे लेकर रहेंगे. वहीं आरजेडी ने इस पर चुटकी ली है. आरजेडी ने कहा केंद्र में बीजेपी की सरकार है फिर भी अब वे किससे मांग कर रहे हैं. उधर बीजेपी इसपर गोलमोल जवाब दे रही है.


जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, "जब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलता हमारा आंदोलन जारी रहेगा. कौन क्या बोलता है, कौन क्या करता है इससे हमलोगों को मतलब नहीं है. प्रधानमंत्री जी क्या बोल रहे हैं, बिहार कैबिनेट के मंत्री क्या बोल रहे हैं. 2006 में विधानमंडल में सर्वसम्मति से सभी दलों ने इस पर मुहर लगाने का काम किया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए क्योंकि बिहार एक पिछड़ा राज्य है.''


संजय सिंह ने कहा कि प्रति व्यक्ति के आय के मामले में बिहार पिछले पायदान पर है. जेडीयू ने इसको आंदोलन के रूप में लिया. जनता ने हस्ताक्षर किया और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को ज्ञापन देने का काम किया. हम लोग इसको छोड़ने वाले नहीं हैं. ये हमारा हक है. 14वें वित्त आयोग ने भले इसको विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया हो लेकिन अब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे.


जेडीयू प्रवक्ता ने कहा, ''जब दो भाई होते हैं तो एक के दिमाग में कुछ और चल रहा होता है दूसरे भाई के दिमाग में कुछ और. बाद में दोनों भाई जब मिल जाते हैं तो सफलता निश्चित तौर पर मिलती है. हम लोग मिले हुए हैं लेकिन आंदोलन जारी रखेंगे. आने वाला समय बिहार के लिए अच्छा होने वाला है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा. हम लोग आंदोलन कर रहे हैं.


जबकि आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने चुटकी ली. उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार जी को बताना है कि प्रधानमंत्री जी ने कल पार्लियामेंट में स्पष्ट रूप से कह दिया. डबल इंजन की सरकार तो डिरेल हो गयी. अब यह स्पष्ट है कि नीतीश कुमार जी को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने वाला. बिहार की 11 करोड़ जनता के लिए राजनीति करते हैं तो केंद्र की सरकार से समर्थन वापस लीजिए और गठबंधन तोड़िए. जिस तरह से चंद्रबाबू नायडू ने किया था.


उधर बीजेपी के विधायक और युवा मोर्चा के अध्यक्ष नितिन नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार को जो लाभ दे रहे हैं तो जाहिर है उसमें विशेष राज्य का दर्जा समाहित हो गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इसका पुरजोर सर्मथन किया है. विशेष आयोग की टीम आएगी तो बीजेपी और बिहार सरकार के लोग उसमें यह मांग विशेष रूप से रखेंगे.