पटना: एससी एसटी एक्ट में बदलाव के लिए अध्यादेश लाने के पहले जेडीयू के महासचिव श्याम रजक ने पहले बीजेपी पर निशाना साधा फिर रामविलास पासवान से इस्तीफा देने को कहा है. वहीं जेडीयू नेता और बिहार सीएम नीतीश कुमार से भी इस आंदोलन को समर्थन देने की मांग की.


रामविलास से क्यों इस्तीफा मांग रहे हैं?


श्याम रजक ने कहा, 'काफी दिनों से इंतज़ार कर रहे. इंतज़ार की बेबसी खत्म हो गई है. दलितों के खिलाफ मुकदमे वापस नहीं हो रहे. जस्टिस आदर्श गोयल ने 1989 के ऐसे सीएटी एक्ट में क्षरण किया उन्हें एनजीटी का चेयरमैन बना दिया. रामविलास जी कहते हैं अध्यादेश आएगा लेकिन समय बीत गया. अब अल्टीमेटम दिया सात तारीख तक अध्यादेश लाइए. आप मंत्री हैं कैबिनेट में सदस्य हैं आप दबाव देकर सात तारीख तक अध्यादेश कराइए अगर नहीं करा पाते हैं तो सड़क पर आइए. आप इस्तीफा दीजिए मंत्री पद से. ये माया के चक्कर में क्यों हैं ऐसे रहिएगा तो न माया मिलेगी ना राम. आप इस्तीफा देकर सड़क पर आइए पूरा दलित समुदाय आपके साथ है.'


बीजेपी क्यों कोताही बरत रही?


श्याम रजक ने कहा कि बीजेपी की दलितों के प्रति जो मानसिकता होगी या उनपर कोई दबाव होगा इसी कारण आप देख लीजिए एक तरफ़ दलितों के खिलाफ फैसले आए. उन लोगों ने कहा इससे कुछ नहीं होगा. उसके बाद दलितों के गाल पर करारा तमाचा मारा गया. सात जुलाई को जस्टिस आदर्श कुमार गोयल सेवानिवृत होते हैं औऱ उन्हें पांच साल के लिए एनजीटी का चेयरमैन बनाया जाता है. ये क्या है? एक तरफ दलितों के खिलाफ वो फैसला देते हैं और उन्हें अवार्ड देते हैं.


क्या बीजेपी दलितों के खिलाफ है?


हम ये नहीं कह रहे खिलाफ है लेकिन जो कारनामे हैं उसने अविश्वास पनपा है. दलितों में प्रताड़ना बढ़ती जा रही है.


क्या नीतीश पर दबाव डालेंगे ?


मैंने कह दिया है. सारा कुछ कह चुके हैं. अध्यादेश लाने के लिए पार्टी की ओर से कहिए और दबाव बनाइए.


नौ अगस्त को दलित आंदोलन में आपका स्टैंड क्या है?


दलितों के लिए जो भी लड़ाई होगी उसमें सब कुछ से ऊपर उठकर शरीक होते रहेंगे. हमारी काफी लोगों से बात हो रही है. नौ तारीख को भारत बंद में शामिल होंगे. नीतीश जी को शामिल होना चाहिए. जिनको भी दलितों के लिए आदर और प्रेम है सबको शामिल होना चाहिए.