बंगला विवाद: तेजस्वी पर जेडीयू का तंज, कहा- वेतन के पैसे से भरिएगा जुर्माना
वहीं आरजेडी ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती है. तेजस्वी यादव को बंगले से कोई मोह नहीं है.
पटना: सुप्रीम कोर्ट से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने तेजस्वी को बतौर उपमुख्यमंत्री जो बंगला मिला था उसे खाली करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. अब जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि बंगले के मोह ने सुप्रीम कोर्ट में भी तेजस्वी यादव को बेनकाब कर दिया. उन्होंने कहा, ''ट्विटर बबुआ तेजस्वी यादव जी कैसा एहसास हुआ? हम तो सलाह देंगे कि वेतन के पैसे से सुप्रीम कोर्ट में जुर्माना भरिएगा. अगर काले धन से भरे तो फिर सीबीआई और ईडी खोजने लगेगी तो फिर कहिएगा कि आपको परेशान कर रहे हैं. जैसी करनी वैसी भरनी.''
आरजेडी की प्रतिक्रिया
वहीं कोर्ट के इस फैसले पर आरजेडी ने प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती है. तेजस्वी यादव को बंगले से कोई मोह नहीं है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. फैसला सिर आंखों पर है, लेकिन जिस तरह से सरकार राजनीति कर रही थी और सरकार का दोहरा मापदंड था उसके लिए हम कोर्ट गए थे. इसलिए कोर्ट के फैसले पर कोई टिपण्णी नहीं करेंगे.
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार की 11 करोड़ जनता के दिलों में बसते हैं. तेजस्वी यादव को बंगला का मोह नहीं था. उनके लिए तो 1 अणे मार्ग इंतजार कर रहा है, इसलिए सत्ता में बैठे लोग तेजस्वी को परेशान करने के लिए इस तरह का कर रहे थे.
बता दें कि इससे पहले हाईकोर्ट की सिंगल बेंच और डबल बेंच ने तेजस्वी की याचिका को पहले ही खारिज कर दिया है. जिसके बाद तेजस्वी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने तेजस्वी की याचिका खारिज कर दी.
यह भी देखें