पटना: बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज महागठबंधन में शामिल होने पर बीजेपी को बढ़ा झटका दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने दो टूक कहा है कि जेडीयू और बीजेपी बिहार में एक साथ काम कर रही हैं, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर ये गठबंधन नहीं है. कल जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा था कि जेडीयू मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगी.


राष्ट्रीय स्तर पर अब ऐसा गठबंधन नहीं रहा- नीतीश


सीएम नीतीश कुमार ने कहा है, ‘’जब बिहार से बाहर की बात आती है, तो इस तरह की कोई बात नहीं है. राष्ट्रीय स्तर पर अब ऐसा गठबंधन नहीं रहा है.’’





उन्होंने आगे कहा, ‘’जहां तक बीजेपी के साथ हमारे राजनीतिक संबंधों की बात है, तो उन्हें छोड़कर किसी और पार्टी के साथ कहीं और मिलना संभव नहीं है.’’ नीतीश ने कहा, ‘’जब आप एक राजनीतिक दल चलाते हैं तो आपको अपनी पार्टी से जुड़े लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखना होगा.’’





एक साथ विधानसभा और लोकसभा चुनाव संभव नहीं- नीतीश

वहीं, एक साथ विधानसभा और लोकसभा चुनाव कराने को लेकर नीतीश ने कहा, ''हम विचाराधारा के स्तर पर इसका समर्थन करते हैं. लेकिन इसके लिए अभी सही समय नहीं. 2019 का तो भूल ही जाइए, 2024 में भी ये संभव नहीं है. इसके लिए कई प्रावधनों को त्यागना पड़ेगा, माहौल बनाना पड़ेगा ताकि भविष्य में इसे साकार किया जा सके.''

एक साथ चुनाव: 9 दलों ने किया विरोध तो SP समेत 4 का मिला समर्थन, बीजेपी-कांग्रेस ने साधी चुप्पी

बता दें कि दो दिनों तक दिल्ली में चली जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद कल पार्टी नेता केसी त्यागी ने कहा, ''जेडीयू मणिपुर, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपने दम पर कुछ चुनिंदा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हम बीजेपी का साथ देंगे लेकिन हम न तो समर्थन देंगे और न ही विरोध करेंगे. हम मदद नहीं करेंगे.''

यह भी पढ़ें-

2019 को लेकर डरी बीजेपी, सुषमा-जोशी सहित 150 सांसदों के टिकट काटे जाएंगे

आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी के 90% उम्मीदवार हार जाएंगे: बीजेपी सांसद

MP, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी के साथ नहीं हैं नीतीश, जेडीयू अकेले लड़ेगी चुनाव

एक तीर से नीतीश के कई निशाने, बोले- क्राइम, कम्युनिलिज़्म और करप्शन से समझौता नहीं