नई दिल्ली: बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कांग्रेस को छोड़कर जेडीयू में शामिल हुए अशोक चौधरी ने की. चौधरी जेडीयू में शामिल होने से पहले बिहार कांग्रेस इकाई के प्रमुख थे.


अशोक चौधरी ने कहा, "हमने कोविंदजी से यह बताने के लिए मुलाकात की कि हम क्यों बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि जेडीयू नेताओं ने राष्ट्रपति को बिहार में कुछ समारोह में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया. जेडीयू नेता अशोक चौधरी के अलावा, विधान परिषद सदस्य दिलीप चौधरी, तनवीर अख्तर, जेडीयू की युवा इकाई के सचिव रंजीत झा और इंद्र मोहन कुमार इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे.


गौरतलब है कि नीतीश कुमार लगातार बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे के लिए मांग कर रहे हैं. हाल ही में दिल्ली में संपन्न हुई जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई. जेडीयू ने साफ किया कि वह बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे का मांग उठाती रहेगी. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता केसी त्यागी के मुताबिक बिहार का विशेष सहायता से काम नहीं चलने वाला. वे कह चुके हैं कि बिहार को विशेष दर्जे की मांग का मुद्दा हमारे वजूद से जुड़ा हुआ है. हम टीडीपी की तरह एनडीए से बाहर नहीं, बल्कि एनडीए में रहकर विशेष राज्य के दर्जे की लड़ाई लड़ेंगे.