झारखंड: जेडीयू को मिला ‘ट्रैक्टर चलाता किसान’ चुनाव चिह्न
झारखंड जेडीयू के महासचिव श्रवण कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग ने आज उनकी पार्टी को झारखंड में चुनाव चिह्न दे दिया है. पार्टी ने मांग की थी कि उसे ट्रैक्टर पर बैठे किसान का चुनाव चिह्न मिले.
रांची: चुनाव आयोग ने जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को शुक्रवार को झारखंड में ‘ट्रैक्टर चलाता किसान’ चुनाव चिह्न मिल गया है. जेडीयू के झारखंड के महासचिव और प्रवक्ता श्रवण कुमार ने शुक्रवार को बताया कि चुनाव आयोग ने आज उनकी पार्टी को झारखंड में यह चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया. जनता दल यूनाइटेड ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की आपत्ति पर राज्य में तीर का अपना चुनाव चिह्न वापस लिये जाने के बाद छह सितंबर को चुनाव आयोग से ट्रैक्टर पर बैठे किसान का चुनाव चिह्न मांगा था.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने एक बार फिर से जेडीयू का चुनाव चिह्न राज्य में जब्त किये जाने की मांग करने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा की आलोचना की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि ऐसा बदले की कार्रवाई के तहत झामुमो ने किया था.
इस साल जून में चुनाव आयोग ने बिहार में जेडीयू की शिकायत पर झामुमो का तीर-धनुष का चुनाव चिह्न जब्त कर लिया था. उसी के बदले में झामुमो ने जेडीयू के खिलाफ चुनाव आयोग में ऐसी ही शिकायत झारखंड के लिए की थी. मुर्मू ने आज बताया कि हाल में पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यहां हुई पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में जेडीयू ने झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव अपने बूते पर अकेले लड़ने का फैसला किया था.
यह पूछे जाने पर कि बिहार में अपने गठबंधन सहयोगी बीजेपी के साथ आखिर झारखंड में जेडीयू क्यों नहीं चुनावी गठबंधन कर रहा है, मुर्मू ने कहा कि इस बारे में पार्टी ने इस साल नौ जून को हुई कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय ले लिया था. उसमें फैसला किया गया था कि जेडीयू का सिर्फ बिहार में बीजेपी से गठबंधन होगा. झारखंड में इस वर्ष अक्तूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.
यह भी देखें