हजारीबाग: जेडीयू की झारखंड इकाई के महासचिव बटेश्वर प्रसाद मेहता ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और अपने समर्थकों के साथ झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) में शामिल हो गए. मेहता ने जीवीएम अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में हजारीबाग जिले के इचक में जीवीएम में शामिल होने के बाद कहा, ‘‘मैंने एक दशक से अधिक समय तक जेडीयू की सेवा की लेकिन मुझे उचित पहचान नहीं मिली.’’


बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वह खुश हैं कि मेहता और उनके समर्थक उनकी पार्टी में शामिल हो गए हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), आरजेडी, कांग्रेस और जीवीएम के प्रस्तावित महागठबंधन ने अभी झारखंड में 14 लोकसभा सीटों के लिए किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की. जीवीएम ने 2014 विधानसभा चुनाव में आठ सीटें जीती थी लेकिन अभी केवल दो विधायक हैं. छह विधायक बीयूपी में शामिल हो गए.


उधर खबर है कि बिहार में बीजेपी की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड ने झारखंड में अकेले चुनाव लड़ सकती है. जेडीयू के झारखंड इंचार्ज राम सेवक सिंह ने एलान किया है कि जेडीयू झारखंड में कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. अंग्रेजी अखबार हिंदु्स्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक राम सेवक का कहना है कि उनकी पार्टी ने सिर्फ बिहार में बीजेपी के साथ गठबंधन किया है. उन्होंने कहा, ''हमारा बीजेपी के साथ बिहार में गठबंधन हैं और हम झारखंड में चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं.''


यह भी देखें