बिहार: BJP से अनबन की अटकलों पर जेडीयू नेता नीरज सिंह ने कहा- NDA में दरार नहीं करार है
नीरज सिंह ने कहा कि एनडीए में दरार नहीं करार है. नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने कहा कि वे गठबंधन धर्म निभाने के लिए देशभर में जाने जाते हैं.
पटना: जब से बिहार में नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार हुआ है तब से अटकलों का बाजार गर्म है. कैबिनेट विस्तार में बीजेपी को जगह नहीं मिली है. इस बीच जेडीयू के सीनियर नेता और मंत्री बने नीरज सिंह ने कहा कि एनडीए में करार है, दरार नहीं है. बता दें कि मोदी सरकार में जेडीयू को एक मंत्री पद दिया जा रहा था जिसे नीतीश कुमार ने सांकेतिक भागेदारी बताते हुए स्वीकार करने इंकार कर दिया था.
जब इसको लेकर एबीपी न्यूज़ ने नीरज सिंह से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इसके विषय में उनके पार्टी के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपनी बात मीडिया के सामने पहले ही रख दी है. वहीं बिहार में हुए कैबिनेट विस्तार पर उन्होंने कहा कि ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है.
जेडीयू नेता ने साफ तौर पर कहा कि एनडीए गठबंधन एकजुट है. नीतीश कुमार गठबंधन धर्म निभाने के लिए पूरे देश में जाने जाते हैं. वहीं जीतनराम मांझी के जेडीयू की इफ्तार पार्टी में आने को नीरज सिंह ने व्यवहारिक बताया.
गौरतलब है कि रविवार को नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार हुआ. इसमें जेडीयू के आठ नेताओं को मंत्री बनाया गया. इसमें श्याम रजक, संजय झा, बीमा भारती, अशोक चौधरी, रामसेवक कुशवाहा, नीरज सिंह, लक्ष्मेश्वर राय और नरेंद्र नारायण यादव शामिल हैं.
हालांकि बिहार मंत्रिमंडल में अभी भी तीन पद खाली हैं. इसमें से जेडीयू से एक, बीजेपी से एक और एलजेपी के कोटे से भी एक मंत्री पद की कुर्सी खाली है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि एक बार फिर मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. नीतीश कुमार ने कैबिनेट का विस्तार 23 महीने के बाद किया है.
यह भी देखें