पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की तलाक की अर्जी पर जेडीयू ने इसे परिवार की राजनीतिक लड़ाई बताया है. सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, ''लड़की के परिवार पर वज्रपात हुआ है. परिवार में राजनीतिक लड़ाई है. तेजस्वी यादव ने बिहार के कितने नेताओं पर कितने व्यक्तिगत हमले किए उसका आज जवाब मिल रहा है.''
कल पटना की अदालत में तेज प्रताप यादव ने अर्जी दाखिल कर अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की गुहार लगाई थी. तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी लगभग पांच महीने पहले हुई थी. तलाक की अर्जी पर लालू परिवार और ऐश्वर्या का परिवार फिलहाल चुप है.
स्थानीय दीवानी अदालत में तेजप्रताप की तरफ से अर्जी दाखिल करने वाले वकील यशवंत कुमार शर्मा ने बताया कि हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13-ए के तहत तलाक मांगा गया है. इस धारा के तहत पति या पत्नी में से कोई भी एकतरफा तरीके से तलाक मांग सकता है.
ऐश्वर्या राय से तलाक पर तेज प्रताप ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं घुट-घुट कर नहीं जी सकता
शर्मा ने कहा, ‘‘मैं ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता. मुझे मेरे मुवक्किल ने बताया कि उनके और उनकी पत्नी के बीच सामंजस्य नहीं है और इसलिए वे तलाक चाहते हैं.’’ आरजेडी के मौजूदा विधायक तेजप्रताप ने गत 12 मई को ऐश्वर्या से शादी की थी. इस शादी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान सहित हर पार्टी के नेता और कई गणमान्य लोग शरीक हुए थे. चारा घोटाले के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद रांची की जेल में सजा काट रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पैरोल पर रिहा होकर शादी में शिरकत की थी.
मैनेजमेंट की डिग्रीधारी ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं और अभी आरजेडी के विधायक हैं. ऐश्वर्या के दादा दारोगा राय 1960 के दशक में राज्य के मुख्यमंत्री थे. ऐसी अटकलें रही हैं कि तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच नहीं बनती. तेजप्रताप यह संकेत भी देते रहे हैं कि अपने छोटे भाई और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से उनके संबंध बहुत अच्छे नहीं हैं. गौरतलब है कि लालू प्रसाद के राजनीतिक तौर पर सक्रिय नहीं होने के कारण तेजस्वी ही राजद की अगुवाई कर रहे हैं.
पहले भी तलाक की अर्जी दे चुके थे तेज प्रताप यादव लेकिन नहीं हुई थी स्वीकार: सूत्र