पटना: बिहार एनडीए में तमाम अनबन की खबरों को नकारते हुए सत्तारूढ़ दल जेडीयू ने शुक्रवार को कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है. जेडीयू महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह ने बिहार के शेखपुरा में कहा कि जेडीयू पूरी दृढ़ता से गठबंधन में है और अस्थिरता की अटकलें बेबुनियाद हैं. इससे पहले जेडीयू चीफ नीतीश कुमार ने मोदी मंत्रिमंडल में सांकेतिक रूप से जगह मिलने पर शामिल होने से इनकार कर दिया था.


क्या कहा जेडीयू नेता

इसी के बाद गठबंधन में दरार की खबरें तेज हो गई थी. राज्यसभा में पार्टी के नेता सिंह ने कहा, ‘‘एनडीए एकजुट है. किसी भी राजनीतिक अस्थिरता की अटकलें बेबुनियाद है. जेडीयू इस गठबंधन में दृढ़ता के साथ है.’’

चुनाव में गठबंधन का शानदार प्रदर्शन


बिहार में एनडीए में शामिल दलों में बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी ने हाल के आम चुनाव में 40 लोकसभा सीटों में से 39 सीटें जीतीं जो पिछले कुछ दशकों में किसी भी राजनीतिक गठबंधन का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. नीतीश कुमार की पार्टी डेडीयू को 16 सीटें मिली हैं.

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे


सीएम नीतीश कुमार ने शुरू में संकेत दिया था कि वह नई मोदी सरकार में अपनी पार्टी के शामिल होने के प्रति वह आशान्वित हैं और समझा जाता है कि रामचंद्र प्रसाद सिंह का नाम उन नेताओं में था जिन्हें जेडीयू आगे कर रहा था. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. इसके बावजूद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल हुए थे.

आज केरल पहुंचेगा मानसून, MP और राजस्थान में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं, कई इलाकों में पानी की किल्लत


दिली इच्छा है कि अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो- योगी आदित्यनाथ

भाषा को लेकर विवाद के बीच रिपोर्ट में खुलासा, दक्षिण के राज्यों में तमिलनाडु के लोग हिंदी सीखने में टॉप पर