जेडीयू सांसद ललन सिंह ने तेजस्वी यादव को बताया ‘बरसाती मेंढक’, कहा- चुनाव बीतते ही गायब हो जाएंगे
सांसद राजीव रंजन ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान जितना काम नीतीश कुमार लगातार काम में जुटे हुए हैं. गोपालगंज के ट्रिपल मर्डर केस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जांच में जिसके खिलाफ भी सबूत मिलेगा उसे कोई बचाने वाला नहीं मिलेगा.
![जेडीयू सांसद ललन सिंह ने तेजस्वी यादव को बताया ‘बरसाती मेंढक’, कहा- चुनाव बीतते ही गायब हो जाएंगे JDU MP Rajeev Ranjan Singh targetes Tejashwi Yadav says this big thing ANN जेडीयू सांसद ललन सिंह ने तेजस्वी यादव को बताया ‘बरसाती मेंढक’, कहा- चुनाव बीतते ही गायब हो जाएंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/03221428/lalan-singh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः लोकसभा में जेडीयू संसदीय दल के नेता और मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्हें 'बरसाती मेंढक' बताया है. ललन सिंह ने कहा कि ये बरसाती मेढ़क हैं, चुनाव का समय आ रहा है, अभी टरटराएंगे. चुनावी मौसम बीतते ही फिर गायब हो जाएंगे, जैसे लोकसभा चुनाव के बाद से लगातार गायब हो गए थे. खास कर इस कोरोना महामारी के समय भी लापता चल रहे थे. नेता प्रतिपक्ष ने अब तक नहीं बताया कि इस मुसीबत के समय में इतने दिनों कहां गायब रहे.’
ललन सिंह ने कहा, ''कोरोना संकट के समय सीएम नीतीश कुमार लगातार राहत कार्य में जुटे हैं. उन्होंने क्वारंटीन सेंटर बनाया, प्रवासी मजदूरों का सुरक्षित आगमन सुनिश्चित किया, सबको यात्रा का किराया दिया गया, क्वरंटाइन सेंटरों का खर्च का जिम्मा उठाया. साथ ही साथ क्वरंटीन पीरियड पूरा होने के बाद ट्रेन का किराया के कम से कम 1000 रुपए के अलावा 500 रुपए की आर्थिक मदद देकर घर भेजा. तेजस्वी बताएं कि कहीं और ऐसी व्यवस्था है. यह सब बातें उन्हें कहां समझ आएगी, यह तो पढ़ा लिखा आदमी ही समझ सकता है. विरासत में इन्हें पिता का जीन्स कुछ ज्यादा ही मिल गया है, इसलिए यह सब चीजें इनके तो सर के ऊपर से ही गुजर जाएंगी.’
राजीव रंजन ने कहा, ‘सीएम नीतीश कुमार शुरुआत से कह रहे हैं कि कानून अपना काम करेगा, इसमें किसी भी तरह का कोई संदेह नहीं है. जांच के लिए पुलिस आजाद है, हम न तो किसी को बचाते हैं और न ही फंसाते हैं. लेकिन, अब इनको नहीं दिखाई पड़ता तो कौन समझाए. जो भी अपराध करने की हिम्मत करेगा वो कानून की गिरफ्त में होगा उसे कोई नहीं बचा सकता. आपराधिक घटनाओं पर राजनीति करना उनकी मानसिकता है. ’
जेडीयू नेता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को हर आपराधिक घटना पर एक समान रवैया अपनाना चाहिए. गोपालगंज की घटना पर तो बगैर जाने समझे बहुत शोर मचाया, घोसवरी गए पर सिंदुआरी और खिजरसराय की घटनाओं पर चुप्पी साध गए, क्यों आखिर? किसी भी तरह के अपराध की घटना निंदनीय है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. समाज में इस तरह की चीजों को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता लेकिन अगर कोई घटना घटती है तो इसके लिए कानून बना हुआ है, पुलिस मैनुअल के अनुसार जांच के बाद जिसके खिलाफ भी सबूत मिलता है, उसपर कार्रवाई जरूर की जाती है. अपराध की कोई भी घटना में जो भी शामिल हो, बच नहीं सकता. घटना चाहे गोपालगंज की हो या घोसवरी की, जांच में जिसके खिलाफ भी सबूत मिलेगा उसे कोई बचाने वाला नहीं मिलेगा. पुलिस अपना काम कर रही है, कानून पर कहीं किसी का कोई बाधा नहीं हो सकता.’
जेडीयू सांसद ने कहा, ‘पुलिस को जांच का अधिकार है पर तेजस्वी को इससे क्या मतलब. ज्ञान रहेगा तब न, इन्हें ज्ञान कौन देगा, यह न तो उधार मिलता है और न बाजार बिकता है. आखिर पिता से मिले जेनेटिकल गुणों का कुछ तो असर दिखेगा ही न. नाबालिग रहते हजारों करोड़ की संपत्ति के मालिक बन गए,. इस पर भी कभी चुप्पी तोड़िए, बताइए कि नाबालिग रहते किस व्यवसाय से इतना संपत्ति जमा कर लिया.’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)