पटना: बिहार में मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी एमएलसी संजय पासवान के बयान पर जेडीयू भड़क गई है. पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, "हमें किसी से सर्टिफिकेट लेने की कोई जरुरत नहीं है. नीतीश कुमार के काम को सब जानते हैं. वह बिहार का एक बड़ा चेहरा हैं." उन्होंने संजय पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका मोदी मॉडल 2015 में कहां चला गया था?"


बीजेपी नेता के इस बयान के बाद विपक्षी आरजेडी भी निशाना साध रहा है. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मंगलवार को कहा कि नीतीश कुमार को अब खुद की स्थिति का आकलन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं.


नीतीश कुमार पर संजय पासवान के बयान से जुड़े सवाल को अनसुना कर गए नित्यानंद राय


उधर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पासवान के बयान के बहाने मुख्यमंत्री पर तंज कसा है. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि क्या वे बीजेपी की बातों का खंडन कर सकेंगे? तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, "क्या मुख्यमंत्री भाजपाइयों की बात का खंडन करने का माद्दा रखते हैं? क्या यह सच नहीं है कि नीतीश कुमार ने मोदी के नाम पर वोट मांगकर और अपना घोषणापत्र जारी किए बिना ही भाजपा के घोषणापत्र पर 16 सांसद बना लिए? क्या यह यथार्थ नहीं है कि हरेक विधेयक पर वे भाजपा का समर्थन कर रहे हैं? फिर वो अलग कैसे?"


संजय पासवान ने सोमवार को यह भी कहा था, "नीतीश कुमार के काम पर पूरा भरोसा है, लेकिन बिहार में उन्हें 15 साल हो गए. इस बार उप मुख्यमंत्री को पूरा मौका मिलना चाहिए. नीतीश कुमार को सेकंड लाइन के नेताओं को मौका देना चाहिए. 15 साल का समय बहुत लंबा होता है."


यह भी देखें