पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने राजीव रंजन सिंह उर्फ ‘ललन सिंह’ को संसदीय दल का नेता चुना है. जेडीयू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नाम की घोषणा की. इसमें कहा गया है कि 17 वीं लोकसभा में बैद्यनाथ प्रसाद महतो लोकसभा में जेडीयू संसदीय दल के उप-नेता और दिलेश्वर कामत लोकसभा में जेडीयू संसदीय दल के मुख्य सचेतक होंगे.
ललन सिंह, नीतीश कुमार के करीबी नेताओं में गिने जाते हैं और उन्होंने मुंगेर लोकसभा सीट से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को हराकर जीत दर्ज की है. ललन सिंह नीतीश कुमार की सरकार में जल संसाधन मंत्री रहे हैं. उन्होंने सांसद चुने जाने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दिया है.
आपको बता दें कि बिहार में एनडीए में शामिल होने के बावजूद जेडीयू के कोटे से कैबिनेट में एक भी मंत्री नहीं है. दरअसल, नीतीश कुमार एक से अधिक मंत्रालय की मांग कर रहे थे, वहीं बीजेपी एक से ज्यादा मंत्री पद देने के पक्ष में नहीं थी. यही वजह रही कि जेडीयू ने केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने से इनकार कर दिया. वहीं नीतीश कुमार ने भी कैबिनेट विस्तार में बीजेपी को तवज्जो नहीं दी. बिहार में जेडीयू ने 16 और बीजेपी ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की है.
नीतीश कुमार का दावा- पीएम मोदी से रिश्ते में कटुता नहीं, जो संबंध पहले वही आज भी