बिहार: NDA में किस सीट पर कौन लड़ेगा इसकी जल्द होगी घोषणा- जेडीयू
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) और राज्यसभा सदस्य राम चंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि बिहार एनडीए के तीनों घटक दल लोकसभा चुनाव में किन-किन सीटों पर लड़ेंगे, इसपर चर्चा हो रही है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी.
पटना: सत्ताधारी जेडीयू ने सोमवार को कहा कि बिहार में आगामी चुनाव में एनडीए के तीनों घटक दलों की लोकसभा सीटों के बारे में जल्द ही घोषणा की जाएगी. बिहार में एनडीए के तीन घटक दलों में बीजेपी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की एलजेपी है.
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) और राज्यसभा सदस्य राम चंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि बिहार एनडीए के तीनों घटक दल लोकसभा चुनाव में किन-किन सीटों पर लड़ेंगे, इसपर चर्चा हो रही है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी. बिहार में कुल 40 सीटों को लेकर एनडीए के दलों के बीच सीट बंटवारे पर बनी सहमति के तहत बीजेपी और जेडीयू दोनों दल 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं छह सीट एलजेपी के लिए छोड़ी गई है.
2014 लोकसभा चुनाव की बात करें तो पिछली बार जेडीयू एनडीए का हिस्सा नहीं थी. पिछले लोकसभा चुनाव में में जेडीयू ने दो सीटें जीती थीं. लेकिन इस बार जेडीयू एनडीए का हिस्सा है. एनडीए ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 31 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसमें बीजेपी ने 22, एलजेपी ने छह और आरएलएसपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार आरएलएसपी एनडीए का हिस्सा नहीं है. आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एनडीए से अलग होकर महागठबंधन का दामन थाम चुके हैं.
यह भी देखें