नई दिल्लीः बिहार की राजधानी पटना में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो गई है. आज की बैठक में चार प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव के सी त्यागी के अलावा नीतीश कुमार ने बैठक को सम्बोधित किया. नीतीश कुमार ने बैठक में कहा कि बिहार में एनडीए के तमाम घटक दल में एकजुटता है और लोकसभा चुनाव का परिणाम इसी का नतीजा है. अब पार्टी को देश के दूसरे राज्यों में भी विस्तार करना है.
जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि जेडीयू बिहार में एनडीए का हिस्सी बनी रहेगी और बिहार में 2020 का चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा जाएगा. नीतीश कुमार ने कहा कि मन में किसी प्रकार का भ्रम न रखें, हमलोग एनडीए में हैं, एनडीए में रहेंगे, बिहार में 2020 का चुनाव साथ लड़ेंगे.
वहीं एक और अहम फैसला लिया गया है कि चार राज्यों में जेडीयू अकेले चुनाव लड़ेगी. इन चार राज्यों में दिल्ली, झारखंड, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के नाम हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने विश्वास जताया कि नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब जेडीयू दिल्ली, झारखंड, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भी मजबूत उपस्थिति दर्ज करेगी.
जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रशांत किशोर को आज बोलने का मौक़ा नही मिला. कर्नाटक के अनिल हेगड़े जेडीयू संगठन चुनाव के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.
इसके अलावा बैठक में फैसला हुआ कि जेडीयू के संगठन का चुनाव बहुत जल्द होगा. अक्टूबर तक जेडीयू के संगठन के तमाम चुनाव संपन्न हो जाएंगे. आज से जेडीयू के वैसे तमाम नेता जो पार्टी के पद पर आसीन थे कार्यकारी हो गए हैं.
केरल दौरे पर अपने जन्म के वक्त अस्पताल में नर्स रही राजम्मा से मिले राहुल गांधी, लगाया गले
केरल में मानसून के बाद झमाझम बारिश, लेकिन उत्तर भारत में भीषण गर्मी से कोई राहत नहीं
आतंक के खात्मे से भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर किलेबंदी तक, ये है गृह मंत्री शाह का 'मिशन कश्मीर'
बंगाल: 24 परगना में झड़प, TMC के 1 और BJP के 3 कार्यकर्ताओं की मौत, अमित शाह ने पार्टी यूनिट को सतर्क रहने को कहा