नई दिल्ली: बिहार में बीजेपी की सहयोगी जेडीयू मोदी सरकार के कैबिनेट में शामिल नहीं होगी. वे एनडीए में रहेगी लेकिन कैबिनेट में शामिल नहीं होगी. इस बार जेडीयू ने अपने कोटे की 17 में से 16 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कहा जा रहा है कि जेडीयू केवल एक मंत्री पद दिया जा रहा था जिससे वो नाराज है. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि जेडीयू के आरसीपी सिंह को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.


नीतीश कुमार ने पहले संकेत दिया था कि केंद्र सरकार में उनकी पार्टी की भूमिका होगी. इस बार जेडीयू के जो 16 सांसद चुने गए हैं उसमें बांका से जेडीयू के गिरधारी यादव, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, गया से विजय कुमार, गोपालगंज से डॉ आलोक कुमार सुमन, जहानाबाद से चंदेश्वर प्रसाद, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, काराकाट से महाबली सिंह, कटिहार से दुलाल चंद्र गोस्वामी, वाल्मीकि नगर से वैद्नाथ प्रसाद महतो, सुपौल से दिलेश्वर कामैत, सीवान से कविता सिंह, सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू, पूर्णिया से संतोष कुमार, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार, मुंगेर से ललन सिंह और मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव ने जीत दर्ज की है.


यह भी देखें