झांसी: पुष्पेंद्र के परिवार से मिले अखिलेश, कहा- ये एनकाउंटर नहीं हत्या है, हम संघर्ष कर न्याय दिलाएंगे
झांसी में हुई मुठभेड़ को फर्जी बताते हुये सपा ने मांग की है कि इसकी जांच हाई कोर्ट के न्यायाधीश से कराई जाए और संबंधित पुलिस थानाध्यक्ष के खिलाफ युवक की हत्या को लेकर एफआईआर दर्ज की जाए.
झांसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुठभेड़ में मारे गए युवक पुष्पेंद्र यादव के परिवार से बुधवार को मुलाकत की. परिवार झांसी से 30 किलोमीटर दूर ग्राम करगुआ खुर्द में रहता है. अखिलेश ने परिवार वालों से कहा कि वह संघर्ष करेंगे और उन्हें न्याय दिलाएंगे.
अखिलेश ने इस दौरान बातचीत में कहा, "किसी को भी पुलिस की कहानी पर भरोसा नहीं है. झांसी का पुलिस प्रशासन जो घटनाक्रम बता रहा है, उससे कोई संतुष्ट नहीं है. परिवार को भी उस पर भरोसा नहीं है. क्योंकि यह एनकाउंटर नहीं हत्या है. इसके खिलाफ हम संघर्ष करेंगे और इन्हें न्याय दिलाएंगे."
अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर एक ट्वीट भी किया है....
#Pushpendrayadav case, it was NOT police encounter, its open murder case by inspector dharmendra Singh of #Jhansi Innocent youth killed by criminal turned police officers & shamelessly seniors r trying to save their Extortionist colleague This 'Encounter' is actually MURDER
— Brajesh Misra (@brajeshlive) October 8, 2019
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी उनके दु:ख में शामिल है और उनका साथ देगी. यादव इस बात से बहुत आक्रोशित थे कि पुलिस निर्दोषों की हत्या कर रही है, कानून के रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं, और जनता के नागरिक अधिकारों पर डाका डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री हैं, वहां जनता को न्याय न मिले तो ताज्जुब है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "मानवाधिकार आयोग ने सबसे ज्यादा नोटिस यूपी सरकार को दी है. हवालात में मौतें यहीं सबसे ज्यादा हुई हैं. कानून-व्यवस्था ध्वस्त है. मृतक और उसके शोकाकुल परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए उठ रही आवाजों को कहां तक दबाएगी सरकार?"
अखिलेश ने कहा, "हमारी पार्टी की मांग है कि आरोपी एसओ पर 302 का केस दर्ज किया जाए. घटना की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराई जाए. जिसने हत्या की उसे जेल भेजा जाए. पुलिस दोषी है."
इस बीच, एडीजी (कानून-व्यवस्था) पी.वी. रामशास्त्री ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि "पूरे प्रकरण की निष्पक्ष विवेचना हो रही है. डीजीपी मुख्यालय से दो अलग-अलग मुकदमों की जांच की मनिटरिंग की जा रही है. पीड़ित पक्ष के आरोपों को भी विवेचना में शामिल किया गया है. परिवार के किसी अन्य एजेंसी से जांच की मांग किए जाने पर विचार होगा." उन्होंने कहा कि पुष्पेंद्र यादव पर पांच मुकदमे दर्ज थे.
बता दें कि झांसी पुलिस के अनुसार, शनिवार रात बालू खनन में शामिल पुष्पेंद्र ने कानपुर-झांसी राजमार्ग पर मोंठ के थानाध्यक्ष धर्मेद्र सिंह चौहान पर फायर कर उनकी कार लूट ली थी. हमले में इंस्पेक्टर धर्मेद्र के चेहरे पर फायर बर्न के निशान मिले थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पुलिस ने उसी रात नाकेबंदी कर पुष्पेंद्र को गुरसरांय थाना इलाके में फरीदा के पास मुठभेड़ में मार गिराया था. उस वक्त पुष्पेंद्र के साथ दो और लोग थे, लेकिन वे फरार हो गए.
रविवार को पुष्पेंद्र यादव, विपिन, रविंद्र के खिलाफ मोंठ और गुरसरांय थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए. जबकि इससे पहले पुष्पेंद्र पर कोई मामला दर्ज नहीं होने का दावा किया गया.
मुठभेड़ से पहले पुष्पेंद्र ने थानाध्यक्ष पर गोली चलाई थी- पुलिस
झांसी पुलिस ने दावा किया था कि उसने पांच और छह अक्टूबर की रात कथित रूप से बालू खनन में शामिल पुष्पेंद्र यादव को जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर गुरसराय इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस ने दावा किया था कि मुठभेड़ से कुछ घंटे पहले पुष्पेंद्र ने कानपुर झांसी राजमार्ग पर मोठ के थानाध्यक्ष धर्मेंन्द्र सिंह चौहान पर गोली चलायी थी.
झांसी के पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि पुष्पेंद्र यादव अवैध रूप से खनन कार्य में शामिल था और 29 सितंबर को थानाध्यक्ष द्वारा उसके कुछ ट्रक जब्त किये जाने के बाद उनसे उसकी कहासुनी भी हुई थी.
पुलिस के मुताबिक, पुष्पेंद्र समेत तीन मोटरसाइकिल सवारों ने शनिवार रात को थानाध्यक्ष धर्मेंद्र और उसके सहयोगी को कानपुर झांसी राजमार्ग पर रोका. पुष्पेंद्र ने धर्मेंद्र पर गोली चलाई और उसकी कार लेकर चला गया. बाद में सुबह करीब तीन बजे गोरठा के पास पुलिस ने तीन लोगों को धर्मेंद्र की कार के साथ पकड़ा और इसी बीच हुई मुठभेड़ में पुष्पेंद्र मारा गया.
नई यूपी कांग्रेस के लिए रायबरेली में लगेगी 'प्रियंका की पाठशाला'
यूपी: 11 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए रैलियां करेंगे सीएम योगी
यूपी: बीजेपी से जुड़े छात्र नेता की गोली मारकर हत्या, एक आरोपी हथियार समेत गिरफ्तार