झांसी नगर निगम चुनाव रिजल्ट 2017:  झांसी नगर निगम: यहां कुल 60 वार्ड हैं. झांसी की पहचान देश के ऐतिहासिक शहर के रूप में होती है. पेयजल मंत्री उमा भारती यहां से सांसद हैं. झांसी विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है. इस जिले में 5 नगर पालिका परिषद और 7 नगर ​​पंचायत हैं.

मेयर के रुझान/नतीजे

उम्मीदवार की पार्टी आगे आखिरी नतीजे
बीजेपी 1 0
बीएसपी 0 0
कांग्रेस 0 0
अन्य 0 0
एसपी 0 0

पार्षदों के रुझान/नतीजे

कुल पार्षदों की संख्या- 60
पार्टी आगे जीते कुल
बीजेपी 20 20
बीएसपी 10 10
कांग्रेस 7 7
एसपी 4 4
अन्य 19 19
झांसी नगर निगम चुनाव रिजल्ट लाइव अपडेट: # अभी आ रहे रुझानों के मुताबिक बीजेपी के प्रत्याशी बीएसपी प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं. # बीएसपी से बीजेपी को मिल रही है कड़ी टक्कर. 09:11 झांसी से बीएसपी प्रत्याशी हुए आगे. # बीजेपी मेयर प्रत्याशी को बढ़त.