झांसी: कुशीनगर हादसा के बाद अब मफऊरानीपुर में स्कूल वैन पलटने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर के नशे में होने की वजह से स्कूली बच्चों से भरी वैन पलट गई. इसकी वजह से आधा दर्जन बच्चे जख्मी हो गए. बच्चों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


मऊरानीपुर कोतवाल के के पांडेय ने बताया कि सेंट मैरी स्कूल का चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. तेजी और लापरवाही से चलाने पर आटो अचानक पलट गई. उसमें सवार आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.


आस-पास मौजूद लोगों की मदद से बच्चों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां पर प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने दो बच्चों की गंभीर हालत होने की वजह से अन्य जगह रेफर कर दिया है.


इस तरह हुई दुर्घटना


शुक्रवार की दोपहर मऊरानीपुर मढ़ा मंदिर स्थित सेंट मैरी इंग्लिश मीडियम स्कूल की छुट्टी हो जाने के बाद बच्चे आटो में बैठकर घर जा रहे थे. ऑटो ड्राइवर तेजी और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जिसकी वजह से गाड़ी नौपुल के नजदीक पलट गई.


इस हादसे में सुभाष(12), सोम्या खरे(9), हर्ष पाठक (9), आर्यन (8), आदित्य(8), भविष्य(8), कृष्णा (10), दिशांत (9) और अतुल(12) नाम के बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. बच्चों का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है.


हालांकि ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आस-पास के लोगों ने ही ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरूवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ था जिसमें 13 बच्चों की मौत हो गई और सात बेहद गंभीर हालत में घायल थे. कल सुबह कुशीनगर दुदही रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूली बच्चों से भरी वैन ट्रेन से टकरा गई, जिसकी वजह से इतनी बड़ी दुर्घटना हुई.