झांसी: झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने पुलिस सुधार के साथ ही शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए बड़ी पहल की है. उन्होंने खस्ताहाल हो चुके पुलिस मार्डन स्कूल को नया रंग रूप देने के निर्देश दिये हैं. पुलिस लाइन कैंपस में बना स्कूल अब प्रदेश भर के लिए मॉडल बनने की राह पर आगे बढ़ चला है.
विनोद कुमार सिंह ने पुलिस लाइन स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल की खस्ता हालत को सुधारने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं. स्कूल पुलिस लाइन में एसएसपी ऑफिस के पास ही स्थित है. हैरत की बात ये है कि इसमें पुलिस वालों के ही बच्चे नहीं पढ़ते. शिक्षा की गुणवत्ता बहुत खराब होने की वजह से यहां पर एडमिशन ना के बराबर होता हा. स्कूल में कक्षा आठ तक की पढ़ाई होती है.
चलाई जाएंगी ई-क्लासेज
एसएसपी विनोद कुमार सिंह ने कक्षा आठ तक की क्षमता वाले पीएमएस को कक्षा 5 तक करने के निर्देश दे दिए हैं. अब सीबीएससी द्वारा मान्यता प्राप्त इस स्कूल में कक्षा आठ तक क्लास नहीं लगेंगी. नए लुक में बने इस स्कूल में ई-क्लासेज चलेंगी. इन क्लासेस से बच्चों को एक ओर जहां तकनीक को जानने का अवसर मिलेगा, वहीं दूसरी ओर खस्ताहाल पड़े पुलिस स्कूल को नया जीवन भी मिल जाएगा. बता दें कि स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति अंतिम चरण में है. इसके साथ ही ब्लैक बोर्ड से लेकर इमारत तक का कायाकल्प किया जा चुका है.
प्ले सेन्टर से लेकर कक्षा पांच तक की होगी पढ़ाई
एसएसपी के मुताबिक बीते लंबे वक्त से झांसी की पुलिस लाइन के पास संचालित पुलिस मार्डन स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही थी. इससे शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल उठना लाजमी था. इन सारी बातों के मद्देनजर कप्तान ने शिक्षा की बिगड़ती नब्ज टटोली और प्ले सेन्टर से लेकर कक्षा पांच तक की क्लासों के लिए स्मार्ट क्लास का प्रावधान किया.
पहले की अपेक्षा ज्यादा संख्या वाले पीएमएस की हर क्लास रूम में एलईडी टीवी लगाई जाएगी. इससे ई-क्लासेस संचालित होंगी. बता दें कि आम आदमी के बच्चों को भी यहां पढ़ने का अवसर मिलेगा. इसके लिए पूरा माहौल बनाया जा रहा है. कंप्यूटर के जरिए नन्हें बच्चों उच्चकोटि की शिक्षा दी जायेगी.