पटना: झारखंड में इस साल अक्टूबर महीने में विधानसभा का चुनाव होना है. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी का लक्ष्य इस बार प्रदेश में कम से कम 25 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ना है. जेडीयू यहां विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी. खबर है कि विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार 25 अगस्त को झारखंड जा सकते हैं. इस यात्रा का मकसद राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करना है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के संबंध में शनिवार को पार्टी प्रमुख नीतीश के आवास पर पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक भी हुई. बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर भी शामिल हुए. इस बैठक में झारखंड के राजनीतिक मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया.
बिहार में जेडीयू भले ही बीजेपी के साथ है लेकिन झारखंड में दोनों दलों के बीच गठबंधन होने के कोई संकेत नहीं हैं. जेडीयू झारखंड में विधानसभा के उन सीटों पर ही दांव लगाना चाहती है जहां पार्टी के जीतने की संभावना ज्यादा है. इसके लिए पार्टी ने जीतने लायक सीटों का चयन करना शुरू कर दिया है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक इन सीटों पर अति पिछड़ी, पिछड़ी और उच्च जाति के उम्मीदवार उतारे जाएंगे. पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के दूसरे राज्यों में व्यस्तता की वजह से इस चुनाव में वह प्रत्यक्ष रूप से बागडोर नहीं संभालेंगे. सूत्रों का ये भी कहना है कि जेडीयू इस बार प्रदेश में ऐसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी जो अगर जीत न पाए तो कम से कम दूसरे उम्मीदवारों का वोट जरूर काटे. खबर ये भी है कि पार्टी किसी आदिवासी या मुसलमान उम्मीदवारों को झारखंड में नहीं उतारेगी.
जम्मू कश्मीर: दूसरे राज्यों के छात्रों को वापस भेजा गया, अचानक बदले हालात से डरा पाकिस्तान पहुंचा संयुक्त राष्ट्र
अमेरिका: टेक्सस के एक मॉल में फायरिंग में 20 की मौत, 3 संदिग्ध हिरासत में लिए गए