रांची: कोरोना के इस संकट काल में पूरे देश में लॉकडाउन के बाद केंद्र सरकार ने अनलॉक शुरू किया था. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने राज्यों को भी अधिकार दिए थे कि वो अपने यहां कोरोना की मौजूदा स्थिति के हिसाब से सेवाओं में छूट या रोक को तय कर सकते हैं. इसी क्रम में तमाम राज्यों ने मौजूदा स्थिति के आधार पर छूट या रोक को लागू किया था.
झारखंड में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं और प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला भी चल रहा था. इसी वजह से राज्य सरकार ने कुछ सेवाओं में छूट तो किसी पर रोक लगाई थी. झारखंड में ज्यादातर सेवाओं के ऊपर से रोक हटा ली गई थी लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइटों के जरिये किसी भी तरह के सामान को ऑर्डर करने पर रोक लगी हुई थी. हालांकि ई-कॉमर्स की इस रोक की वजह से लोगों को काफी दिक्कतें भी हो रही थी.
इसी कड़ी में आज गुरुवार को राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए ई-कॉमर्स से किसी भी तरह के सामान मंगाने को लेकर लगी रोक को हटा दिया है. साथ ही स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और खुले में कसरत करने, दौड़ने आदि जैसी गतिविधियों पर भी कुछ शर्तों के साथ रोक हटा ली गई है.
सचिन पायलट बोले- राहुल गांधी को फिर से संभालनी चाहिए कांग्रेस की कमान