नीतीश कुमार बीजेपी के बागी सरयू राय के लिए चुनाव प्रचार कर सकते हैं- JDU
नीतीश कुमार की पार्टी का कहना है कि वह बीजेपी के बागी सरयू राय के लिए झारखंड विधानसभा में चुनाव प्रचार कर सकते हैं.
रांची: जनता दल यूनाइटेड ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे बीजेपी के बागी वरिष्ठ नेता सरयू राय का समर्थन करने का एलान किया है. पार्टी ने यह भी कहा है कि यदि सरयू राय ने अनुरोध किया तो जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके लिए चुनाव प्रचार करने के लिए भी आ सकते हैं. जेडीयू के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने यह खुलासा किया.
ललन सिंह ने कहा, ‘‘जेडीयू ने फैसला किया है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जमशेदपुर पूर्वी में चुनाव मैदान में उतरे सरयू राय का पार्टी समर्थन करेगी.’’यह पूछे जाने पर कि क्या सरयू राय के लिए जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार भी करेंगे, ललन सिंह ने कहा, ‘‘यदि सरयू राय ने इसके लिए अनुरोध किया तो अवश्य ही नीतीश उनके लिए प्रचार करेंगे.’’
ललन सिंह ने कहा कि सरयू राय की उम्मीदवारी को देखते हुए जेडीयू ने जमशेदपुर पूर्वी से अपना उम्मीदवार वापस लेने का फैसला कर लिया है. उन्होंने कहा कि जेडीयू और बीजेपी का राजनीतिक गठबंधन सिर्फ बिहार तक सीमित है, लिहाजा दोनों दल देश के अन्य हिस्सों में चुनाव ल़ड़ने के फैसले के लिए स्वतंत्र हैं.
झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. जमशेदपुर पश्चिम से टिकट नहीं मिलने से नाराज सरयू राय ने बागी तेवर अपना लिये हैं और उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी से मुख्यमंत्री दास के खिलाफ ही कल नामांकन के अंतिम दिन अपना पर्चा दाखिल कर दिया.
यह भी पढें वीडियो का जवाब वीडियो से दे रही है यूपी सरकार, जारी किया 23 सेकेंड का ये वीडियो कश्मीर के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है गुलाम नबी आज़ाद छत्तीसगढ़: 14 साल की आदिवासी छात्रा के साथ गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार