PM मोदी की अपील को JMM ने बताया टोना टोटका- कहा- विज्ञान - तर्क के युग में इस तरह हो रही है संकट टालने की कोशिश
JMM की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ताली-थाली, दिया-बाती से कोरोना के खिलाफ जंग नहीं जीती जा सकती है. साथ ही सवाल किया है कि क्या घर की बत्तियां बंद कर देने से कोरोना किसी का घर नहीं पहचान पायेगा?
रांची: पूरे देश में हर दिन कोरोना का संकट और मरीज बढ़ते जा रहे हैं. इसी के शुक्रवार को देश में लागू लॉकडाउन के 9 दिन भी पूरे हो गए हैं. आज सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम एक संदेश दिया. उन्होंने देशवासियों से अपील की कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घर की लाइटें बुझा कर दीया, फ़्लैश लाइट या फिर मोमबत्ती जलाएं. इस पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पलटवार किया है. पार्टी ने इस अपील को टोना-टोटका करार देते हुआ कहा कि विज्ञान के इस दौर में ऐसा करना अजीब है.
झारखंड की सत्ताधारी पार्टी JMM ने मोदी के इस संदेश पर पलटवार करते हुए कहा कि देश संकट की घड़ी से गुजर रहा है. ऐसे वक्त में प्रधानमंत्री मोदी का ये संदेश निराशा की ओर ले जाने वाला है. पार्टी की ओर से कहा गया कि विज्ञान और तर्क के इस युग में टोना और टोटका के जरिये इस महासंकट को टालने की जो कोशिश की जा रही है. उन्होंने इसे ग़लत बताया. वहीं कहा कि ताली-थाली, दिया-बाती से कोरोना के खिलाफ जंग नहीं जीती जा सकती है. क्या घर की सारी बत्तियां बंद कर देने से कोरोना किसी का घर नहीं पहचान पायेगा? या टार्च जलाकर देशवासी अपने घर से निकलकर कोरोना को खोजने का काम करेंगे?
आपको बता दें कि झारखंड में अभी तक कोरोना के 2 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें पहला मामला झारखंड की राजधानी रांची के हिंद पीढ़ी इलाके से आया था. यहाँ मलेशियाई मूल की एक महिला आकर रुकी हुई थी. वहीं दूसरा मामला हजारी बाग से सामने आया है.
मोदी से बात न कर पाने का दर्द भी झलका
कोरोना के संकट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देश के मुख्यमंत्रियों से 2 बार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की. जिसमें देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल थे. इसी कड़ी में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मौजूद थे. JMM की तरफ से जो प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है उसमें इस बात का भी जिक्र किया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों ही बार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बात नहीं की.