झारखंड: लालू यादव के केक काटते वायरल वीडियो पर राजनीति तेज, अब JMM ने दिया ये बयान
11 जून को लालू यादव का जन्मदिन था. उनके बेटे तेजस्वी यादव उनसे मिलने रिम्स पहुंचे. इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें लालू यादव केक काटते नजर आ रहे हैं. इस पर अब राजनीति शुरू हो गई है.
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के मामले में दोषी हैं और अपनी सजा रांची के होटवार जेल में काट रहे हैं. स्वास्थ्य कारणों की वजह से लालू यादव को रिम्स अस्पताल में रखा गया है. 11 जून को लालू यादव का जन्मदिन था जिस मौके पर उनके बेटे तेजस्वी यादव पटना से रांची आये थे लेकिन इसी बीच लालू के जन्मदिन पर राजनीति शुरू हो गई है.
जन्मदिन के मौके पर बिहार में विपक्ष के नेता और लालू के पुत्र तेजस्वी यादव झारखंड आये हुए थे. 11 जून को जन्मदिन के दिन तेजस्वी अपने कुछ समर्थकों के साथ लालू यादव से मिलने रिम्स गए. उसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें लालू यादव केक काटते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही मोबाइल में कोई वीडियो कॉल करता भी नजर आ रहा है. इसके बाद बिहार में जेडीयू ने हमला करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पत्र लिखकर कहा कि लालू यादव के जन्मदिन के दौरान जेल मैनुअल के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई हैं. एक से ज्यादा लोग मिलने गए. केक काटा गया और वीडियो कॉल से बात करवाई गई जो कि कानून के खिलाफ है लिहाजा लालू यादव पर एक और मुकदमा दर्ज किया जाए.
इसको लेकर आरजेडी झारखंड की प्रवक्ता अनिता यादव ने कहा कि इसमें सही गलत जैसा कुछ नहीं है. चिन्मयानंद अपनी शिष्या से तेल मालिश करवाकर भी जेल के बाहर हैं और शिष्या अंदर. लालू यादव इतनी सजा काट चुके हैं. कोरोना का भी संकट है और इसके बावजूद उन्हें जेल में रखा गया है. ऐसे में उनके पद और देश के लिए की गई सेवा को देखते हुए ये बहुत छोटी बात है.
जिस अस्पताल में सजा काटने के दौरान लालू यादव भर्ती हैं उस रिम्स अस्पताल के डायरेक्टर डॉ डीके सिंह ने कहा कि लालू यादव से जुड़े जेल नियमों का पालन करवाने की जिम्मेदारी जेल के अफसरों की है इसमें हमारा कोई रोल नहीं है.
जेल की तरफ से कोई कोरोना सकंट के नाम पर बात करने के लिए तैयार नहीं हुआ. वहीं झारखंड में सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि मामला संज्ञान में है, हम उस वीडियो की जांच करा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘’मेरी जानकारी के मुताबिक वीडियो पुराना है, जिसे प्रचारित किया जा रहा है. सरकार इस मसले पर गंभीर है और जांच के बाद जो सच होगा वो सामने आएगा. बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जेडीयू का ये आरोप राजनीति से प्रेरित है.’’
आरक्षण मौलिक अधिकार, बीजेपी के रहते कोई इसे छीन नहीं सकता- सुशील मोदी