झारखंड: राज्यसभा चुनाव के लिए ट्वीट-ट्वीट में ही बन गई बात, सरयू राय बीजेपी के उम्मीदवार को देंगे समर्थन
सरयू राय निर्दलीय विधायक हैं. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सरयू राय से बीजेपी उम्मीदवार को समर्थन देने की अपील की. इसके बाद उन्होंने हामी भर दी.
रांची: झारखंड में 19 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. पिछली बार बीजेपी के विधायक रहे सरयू राय इस बार निर्दलीय हैं. बीजेपी को 27 विधायकों के प्रथम वरीयता मत के लिए एक और वोट की जरूरत थी जिसका अनौपचारिक समर्थन आजसू से मिल चुका है. झारखंड में 81 सीटों की विधानसभा से 2 राज्यसभा सीटें निकलती हैं. फिलहाल, विधानसभा की संख्या 79 है क्योंकि बेरमो सीट से कांग्रेस के विधायक राजेन्द्र सिंह का निधन हो चुका है और 2 सीट से जीतने की वजह से दुमका सीट को हेमन्त सोरेन ने छोड़ दिया है.
गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आज एक ट्वीट किया जिसमें लिखा कि सरयू राय से राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार और झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश को समर्थन देने का आग्रह किया है. इसके थोड़ी ही देर बाद सरयू राय की तरफ से भी ट्वीट किया गया और चुनाव में समर्थन देने की हामी भर दी गई.
.@nishikant_dubey का ट्विट महत्व की बात है. मैं कन्फ्युज्ड नहीं हूँ. उलझन को घनीभूत होने देते रहने से इसपर पार पा लेना बेहतर होता है.
— Saryu Roy (@roysaryu) June 13, 2020
एबीपी न्यूज़ ने सांसद निशिकांत दुबे से बात की तो उन्होंने कहा कि सरयू राय से उनके 30 साल पुराने पारिवारिक संबंध हैं. झारखंड से राज्यसभा के लिए 2 सीटें निकलती हैं जिसपर बीजेपी और जेएमएम की जीत लगभग तय है और ऐसे में कांग्रेस ने उम्मीदवार खड़ाकर हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा देने का काम किया है. इसीलिए सरयू राय से समर्थन देने की बात कही और उन्होंने मेरी बात मान ली.
ये देखा गया है कि राज्यसभा चुनावों में विधायकों को लेकर खींचतान लगी रहती है और रिसॉर्ट से लेकर होटल तक की राजनीति होती रहती है. यहां तक कि राजस्थान में भी कांग्रेस अपने विधायकों को लेकर भागदौड़ कर रही है और ऐसे में झारखंड की ये तस्वीर अपने आप में अलग कहानी बयां करती है जहां मिलकर मान-मनौवल करने की भी जरूरत नहीं पड़ी और दोनों नेताओं ने फोन और ट्वीट के जरिये ही आपसी सहमति बना ली.
झारखंड: लालू यादव के केक काटते वायरल वीडियो पर राजनीति तेज, अब JMM ने दिया ये बयान