यूपी: ऊर्जा विभाग ने शुरू की 'झटपट कनेक्शन' योजना, तीन दिन में लग जाएगा कनेक्शन
यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने झटपट कनेक्शन योजना की शुरुआत की है. इसके तहत तीन दिन में कनेक्शन लग सकेगा. और तो और घर जाकर कनेक्शन दिया जाएगा.
![यूपी: ऊर्जा विभाग ने शुरू की 'झटपट कनेक्शन' योजना, तीन दिन में लग जाएगा कनेक्शन jhatpat connection scheme for uttar pradesh electricity department यूपी: ऊर्जा विभाग ने शुरू की 'झटपट कनेक्शन' योजना, तीन दिन में लग जाएगा कनेक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/13090308/shrikant-sharma.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को सौभाग्य योजना में बढ़िया काम करने वाले 62 अभियंताओं को सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने झटपट कनेक्शन योजना की भी शुरुआत की. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह योजना शुरू की है.
मंत्री ने कहा कि इससे उपभोक्ताओं की परेशानी कम होगी. साथ ही उपकेंद्रों और बिजली विभाग के अधिकारियों के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे. इसका लाभ लेने के लिए आवेदन तीन माध्यमों से किया जा सकता है.
ऑनलाइन पोर्टल पर, जनसुविधा केंद्र जाकर या फिर 1912 पर कॉल कर आवेदन किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आवेदन के 7 दिन के भीतर निस्तारण अनिवार्य होगा. शुल्क जमा करने के तीन दिन में कनेक्शन मिल जाएगा.
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सरकार पूरी तरह डिजीटलीकरण की व्यवस्था को लागू कर चुकी है. अब तीन महीने बाद कनेक्शन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन की व्यवस्था बंद हो जाएगी. शर्मा ने कहा कि बिजली का कनेक्शन अधिकारी घर पर जाकर देंगे. इसमें लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई होगी.
बोनट पर झूलता रहा शख्स, 2 किलोमीटर तक फर्राटा भरती रही कार
अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल, आगजनी और तोडफ़ोड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
नकली ग्राहक बन कोठे पर पहुंचा भाई तो नौ साल बाद आजाद हुई बहन, मौसा ने ही बेच दिया था!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)