वो जमीन पर तड़पती रही लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे, किसी ने नहीं की मदद
18 साल की लड़की जमीन पर पड़ी तड़प रही थी, उसके ऊपर चाकू से वार किए गए थे, लेकिन कोई उसे उठाने नहीं आया, किसी ने उसकी मदद नहीं की. लोग वीडियो बनाते रहे और फोटो खींचते रहे.
नोएडा: 18 साल की लड़की जमीन पर पड़ी तड़प रही थी, उसके ऊपर चाकू से वार किए गए थे, लेकिन कोई उसे उठाने नहीं आया, किसी ने उसकी मदद नहीं की. लोग वीडियो बनाते रहे और फोटो खींचते रहे. 20 से तीस मिनट तक वो मदद का इंतजार करती रही लेकिन मदद नहीं मिली और उसने आखिरकार दम तोड़ दिया.
मानवता को शर्मसार कर देने वाली ये खबर यूपी के ग्रेटर नोएडा की है. जगत फार्म मार्केट में एक लड़के ने लड़की पर चाकू से हमला किया. उसने लड़की पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और फिर खुद को भी चाकू मार लिया.
हापुड़ मामले में पीड़ित परिवार का आरोप- पुलिस ने पहले से तैयार रखी थी रोडरेज की तहरीर
लड़के का नाम कुलदीप है. कुलदीप और लड़की दोनों ही दादरी के रहने वाले बताए गए हैं. लड़की एके प्लाजा में कॉस्मेटिक की दुकान पर काम करती थी. लड़के और लड़की के बीच चंद देर बात हुई और फिर लड़के ने उस पर हमला कर दिया. वह अपने साथ चाकू लाया था.
कासना पुलिस थाने के प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बाद में आरोपी ने घटनास्थल से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस को देखने के बाद वह सीढ़ियों पर चढ़ गया और उसने अपने आप को भी चाकू मारा. पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई. उन्होंने कहा कि दादरी के गौतमपुरी इलाके में रहने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इस पूरी वारदात में सबसे दर्दनाक और शर्मनाक पहलू यही रहा कि घायल लड़की की मदद की जगह लोग वीडियो बनाते रहे. शायद अगर उसे वक्त पर मदद मिल जाती तो उसकी जान बच जाती.