इलाहाबाद : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगाए जाने पर सियासी कोहराम अब दिनों दिन तेज होता जा रहा है. इस मामले में इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे एबीवीपी के छात्रों ने कैम्पस में प्रदर्शन कर जिन्ना का पुतला जलाया और पुलिस में एमयू के पदाधिकारियों और जामिया यूनिवर्सिटी के वीसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अर्जी दी.


शिक्षा के मंदिरों को देशद्रोहियों के गुणगान का अड्डा कतई नहीं बनाया जा सकता


इलाहाबाद पुलिस ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं की अर्जी तो ले ली है, लेकिन अभी किसी के खिलाफ एफआईआर नहीं दर्ज की है. प्रदर्शनकारी एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि शिक्षा के मंदिरों को देशद्रोहियों के गुणगान का अड्डा कतई नहीं बनाया जा सकता. एएमयू और दिल्ली की यूनिवर्सिटीज में जिन्ना पर लगी आग की लपटें अब पूरब का आक्सफोर्ड कही जाने वाली इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी तक पहुंच गई है.


एबीवीपी छात्रों ने कैम्पस में निकाला शांति मार्च 


इलाहाबाद में आज सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे छात्र संगठन एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने जिन्ना विवाद पर कैम्पस में शांति मार्च निकाला और छात्रसंघ भवन पर प्रदर्शन किया. इस दौरान मोहम्मद अली जिन्ना और पाकिस्तान के साथ ही देश में उनसे हमदर्दी रखने वाली संस्थाओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. प्रदर्शनकारियों ने इस मौके पर देश के बंटवारे के ज़िम्मेदार मोहम्मद अली जिन्ना का पुतला भी जलाया.


कुछ लोगों के जिन्ना प्रेम की वजह से खराब हो रहा है देश का माहौल 


प्रदर्शनकारी एबीवीपी कार्यकर्ता इसके बाद शहर के कर्नलगंज पुलिस स्टेशन गए और वहां जिन्ना की तरफदारी करने वाले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पदाधिकारियों और उनकी सोच पर सहमति जताने वाले दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर लिखित शिकायत की. छात्रों ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों के जिन्ना प्रेम की वजह से देश का माहौल खराब हो रहा है, इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह के तहत केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. हालांकि पुलिस ने लिखित शिकायत तो ले ली है लेकिन अभी केस दर्ज नहीं किया है. एबीवीपी नेता राणा यशवंत ने इस मामले में बड़े आंदोलन की धमकी दी है.