अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर विवाद अब बहुत अधिक बढ़ गया है. आज विश्वविद्यालय के कैंपस में जम कर बवाल हुआ और फायरिंग भी हुई. बताया जा रहा है कि मीडिया के लोगों को कुछ छात्र अंदर बुला कर ले गए जहां उनकी जम कर पिटाई की गई.


जिन्ना के सवाल पर इंटरव्यू बीच में छोड़कर चल दिए स्वामी प्रसाद मौर्य


छात्रों की मार से पुलिस ने जैसे तैसे मीडिया कर्मियों से बचाया. इन्हीं में से एक मीडियाकर्मी के कैमरे में फायरिंग का ये वाकया कैद हुआ है. हालांकि ये स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा कि फायरिंग किसने की है लेकिन एक के बाद एक दो गोलियां चलने की आवाजें साफ सुनाई दे रही हैं.


बंटवारे का गुनहगार है मोहम्मद अली जिन्ना, तुरंत हटनी चाहिए तस्वीर: श्रीकांत शर्मा


वीडियो में बदहवास होकर भागते मीडियाकर्मी दिख रहे हैं साथ ही दो पुलिसवाले एक मीडियाकर्मी को बचाते भी दिखाई दे रहे हैं. हालांकि एक मीडियाकर्मी ने ये भी कहा कि उन्हें बचाने के लिए किसी सिपाही ने शायद हवाई फायर किए थे.


गोरखपुर के एसपी सांसद बोले- आजादी में नेहरू और गांधी जितना था जिन्ना का योगदान


आपको बता दें कि एएमयू के गेट पर छात्र धरना दे रहे हैं और थोड़ी ही दूर पर भारी मात्रा में पुलिस तैनात है. जिले में सोशल मीडिया पर अफवाहें ना फैलें इसलिए प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं भी रोक दी हैं. राज्य सरकार ने इस पूरे मामले में जिले के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है.


अलीगढ़ में इंटरनेट बंद, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से प्रशासन परेशान


जहां एक ओर हालात ऐसे हैं वहीं दूसरी ओर इस पर जम कर राजनीति भी हो रही है. एक के बाद एक बयान सामने आ रहे हैं. ये पूरा विवाद तब शुरु हुआ था जब बीजेपी के सांसद सतीश गौतम ने जिन्ना की तस्वीर को हटाने की मांग की थी.