औरंगाबाद: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन (एनडीए) और महागठबंधन की तुलना 'नागराज' और 'सांपराज' से की है. बिहार के औरंगाबाद में बुधवार को एक राजनीतिक कार्यक्रम में भाग ले रहे मांझी से जब पत्रकारों ने एनडीए और महागठबंधन के विषय में पूछा तो उन्होंने सीधे कुछ नहीं कहा, लेकिन इतना जरूर कहा, "देखिए, हम लोग कहते हैं न कि एक सांपराज होता है और एक नागराज होता है. नागराज के फूंफकारने से लोग मर जाते हैं और सांपराज अगर काट भी दे तो कहीं न कहीं मंत्र रहता है, जिससे आदमी बच जाता है."
अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले मांझी से जब इसे और स्पष्ट करने के लिए कहा गया तो उन्होंने पत्रकारों से ही कहा आप लोग खुद समझदार हैं. इससे ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे. मांझी के इस बयान को महागठबंधन पर लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर दबाव बनाने के रूप में देखा जा रहा है.
इससे पहले भी मांझी की पार्टी कह चुकी है कि अगर उन्हें सम्मानजनक सीट नहीं मिलती है, तो उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. गौरतलब है कि मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा इस साल के प्रारंभ में एनडीए को छोड़ महागठबंधन में शामिल हुई थी.
यह भी देखें