पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुजरात में गया जिला निवासी अमरजीत की मौत की सीबीआई जांच की मांग की. गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमलों और वहां से बिहार वासियों समेत उत्तर भारतीयों के पलायन के बीच पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि अमरजीत की हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि उसे सड़क दुर्घटना बता कर मामले की लीपापोती की जा रही है.
मांझी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर अमरजीत मौत मामले की सीबीआई से जांच कराने और उसके परिजन को एक करोड़ रुपये का मुआवज़ा देने की मांग की. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अमरजीत के परिजन से मिलने गया स्थित उसके घर जाएंगे.
अमरजीत की लाश गुजरात के सूरत शहर में 13 अक्टूबर को सड़क के किनारे पाई गई थी. पुलिस ने इस अफवाह को खारिज कर दिया कि अमरजीत की हत्या हुई. इतना ही नहीं गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा भी कह चुके हैं कि ये हत्या नहीं बल्कि एक सड़क दुर्घटना थी. उन्होंने ये भी कहा कि सूरत में काफी सालों से बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय रहते हैं और कभी भी ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.
जडेजा के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में ऐसे हमलों की कोई भी घटना नहीं हुई है. इसके चलते राज्य में भाईचारे की भावना मजबूत बनी है और नागरिक बिना किसी भय के शांति से जीवन निर्वाह कर रहे हैं. वहीं राज्य छोड़कर जाने वाले लोग भी वापस लौट चुके हैं.