जैसे ही बिहार सरकार बंगला खाली करने का आदेश देगी, एक मिनट का भी वक्त नहीं लेंगे- मांझी
इसके साथ ही मांझी ने मांग की कि एक अच्छा सा क्वाटर बिहार सरकार उन्हें अलॉट करे. उन्होंने कहा कि एक से दो टर्म के विधायक या सांसद को अच्छा क्वाटर मिला हुआ है, वे खुद सात टर्म के विधायक रहे हैं.
![जैसे ही बिहार सरकार बंगला खाली करने का आदेश देगी, एक मिनट का भी वक्त नहीं लेंगे- मांझी Jitan Ram Manjhi reaction on Patna High Court decision on former Chief Ministers bungalows जैसे ही बिहार सरकार बंगला खाली करने का आदेश देगी, एक मिनट का भी वक्त नहीं लेंगे- मांझी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/12163701/jitan-ram-manjhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: जीतन राम मांझी ने पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में मिले बंगले को हाई कोर्ट द्वारा असंवैधानिक बताने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. मांझी ने कहा कि उन्हें उसी बंगले में रहने दें या फिर इससे अच्छा बंगला दें. उन्होंने कहा कि जब न्यायपालिका ने इस प्रकार का आदेश जारी किया है तो उसे स्वीकार करते हैं. मांझी ने कहा कि जैसे ही बिहार सरकार आदेश देगी, मकान खाली करने में एक मिनट का भी वक्त नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि यहां किसी विधायक आवास से भी कम सुविधा है, इसलिए हम चाहते हैं कि जल्द ये छूट जाए.
इसके साथ ही मांझी ने मांग की कि एक अच्छा सा क्वाटर बिहार सरकार उन्हें अलॉट करे. उन्होंने कहा कि एक से दो टर्म के विधायक या सांसद को अच्छा क्वाटर मिला हुआ है, वे खुद सात टर्म के विधायक रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने हालांकि यह भी कहा कि एक जगह रहते-रहते एडजस्ट कर गए हैं ऐसे में अगर ये मकान छूट जाएगा तो अजीब लगेगा.
बता दें कि मगंलवार को पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार के उस नियम को असंवैधानिक और सरकारी पैसे का दुरुपयोग बताया जिसके तहत राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन सरकारी बंगला, गाड़ी और कर्मचारियों की सुविधाएं मिलती हैं. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों से इन सभी सुविधाओं को वापस ले लिया था.
यह भी देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)