पटना: बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने एकबार फिर अपनी पार्टी हम को कांग्रेस से अधिक जनाधार वाली पार्टी बताते हुए कांग्रेस से ज्यादा सीट पर दावा ठोंका है. मांझी ने बुधवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि हम पार्टी का जनाधार कांग्रेस से बड़ा है.


बीजेपी ने मांझी को दिया NDA में वापसी का ऑफर, कहा- जरुरत पड़ी तो दोबारा होगी सीट शेयरिंग


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "कांग्रेस भले ही पुरानी पार्टी है लेकिन बिहार में हमारा जनाधार कांग्रेस से कहीं बड़ा है. इस बात को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को समझना होगा." उन्होंने कहा कि हम पार्टी के पास हर वर्ग और जाति में जनाधार है. हमें कम सीट देकर अपमानित होना पड़े ऐसा नहीं होगा. उन्होंने हालांकि यह भी माना कि प्रियंका गांधी के राजनीति में आने से कांग्रेस में एक नई शक्ति आई है.


मांझी इससे पहले भी महागठबंधन में शामिल आरजेडी को छोड़कर अन्य सभी दलों से अधिक सीट की मांग कर चुके हैं. गौरतलब है कि मांझी की पार्टी हम पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल थी लेकिन पिछले साल महागठबंधन में शामिल हो गई थी. बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं.


यह भी देखें