पटना: बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सत्ताधारी दल जेडीयू का बकायदा एक पोस्टर सामने आया है जिसमें 'क्यों करें विचार ठीके तो है नीतीश कुमार' लिखा हुआ है. तस्वीर में नीतीश कुमार मुस्कुरा रहे हैं. जेडीयू ने कहा कि बीजेपी के साथ उसका गठबंधन अटूट है. वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को एनडीए से बाहर आने की नसीहत दे दी.
मांझी ने कहा कि आपदा के समय हर बार केंद्रीय टीम बिहार दौरे पर आती है. नीतीश हर बार राज्य की आवश्यकताओं को देखते हुए केंद्र से सहायता मांगते हैं लेकिन भारत सरकार उसका 10 फीसदी भी नहीं देती है. बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है. ये समझ नहीं आता कि इतना सब होने के बावजूद नीतीश कुमार उनके साथ कैसे हैं.
JDU ने '...ठीके तो है नीतीश कुमार' स्लोगन के साथ शुरू किया चुनावी कैंपेन
इसके साथ ही मांझी ने कहा कि चाहे 370 का मुद्दा हो या तीन तलाक का, कई मुद्दों पर नीतीश कुमार केंद्र से अलग हैं. बिहार के स्पेशल पैकेज की बात करें तो केंद्र सरकार इन सबमें नेगेटिव है. नीतीश कुमार अपने पैरों पर खड़े हो कर बिहार के लिए कुछ करें. पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बगल में झारखंड राज्य है. केंद्र उसकी मदद कर रही है लेकिन बिहार को मदद नहीं दी जा रही है. नीतीश कुमार से सिर्फ बदला लिया जा रहा है. मांझी ने कहा कि बीजेपी नीत केंद्र सरकार के साथ मिलकर नीतीश कुमार जो कर रहे हैं, वह राज्य के हित में नहीं हैं.
यह भी देखें