पटना: जम्मू-कश्मीर के परमपोरा इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान रमेश रंजन का पार्थिव शरीर कल सुबह नौ बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेगा. इस दौरान सेना के अधिकारी सहित तमाम लोग मौजद रहेंगे. रमेश संजन बिहार के भोजपुर जिले के गोधना रोड के निवासी थे.


पुलिस सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार- मुख्यमंत्री


सीआरपीएफ के जवान रमेश रंजन के शहीद होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने कहा कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा. वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं. मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद जवान का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.


गोलीबारी में घायल हो गए थे रमेश रंजन


बता दें कि परपोरा में बाइक सवार तीन आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक दस्ते पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में घायल रमेश रंजन शहीद हो गए. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया. वहीं एक घायल होकर भाग रहे आतंकी को पकड़ लिया.