नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तारीफों के पुल बांध दिए. नीतीश की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जब से वे बिहार की सत्ता पर काबिज हुए, वहां क्राइम लगभग खत्म हो गया. वे एक समझदार मुख्यमंत्री हैं. राज्यपाल ने कहा कि बिहार ने स्किल डेवलपमेंट की दिशा में बहुत ज्यादा काम किया है.
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने यहां तक कहा, ''मैैं दूसरे राजनेताओं से कहना चाहता हूं कि अगर उन्हें राजनीति में ईमानदारी और नैतिकता सीखनी है तो वे नीतीश कुमार से सीखें.'' गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक बिहार के भी राज्यपाल रह चुके हैं. मौजूदा वक्त में लालजी टंडन बिहार के राज्यपाल हैं.
यह भी देखें