JNU छात्र नजीब की गुमशुदगी की हो CBI जांच: AMU छात्रसंघ
![JNU छात्र नजीब की गुमशुदगी की हो CBI जांच: AMU छात्रसंघ Jnu Missing Student Case Amu Students Seek Cbi Probe JNU छात्र नजीब की गुमशुदगी की हो CBI जांच: AMU छात्रसंघ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/29104654/Najeeb-Ahmed_JNU.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नजीब अहमद के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की सीबीआई जांच की मांग की है.
नजीब की गुमशुदगी की हो CBI जांच
एएमयू छात्रसंघ ने राष्ट्रपति को भेजे गये ज्ञापन में आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस नजीब के परिजन को न्याय दिलाने के बजाय उन्हें परेशान कर रही है. इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिये इसे सीबीआई के सुपुर्द किया जाना चाहिये.
ठोस कार्रवाई ना करने का आरोप
ज्ञापन में दावा किया गया है कि जिन ताकतों ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित शोध छात्र रोहित वेमुला को आत्महत्या के लिये मजबूर किया, वे ही नजीब की गुमशुदगी के लिये भी जिम्मेदार हैं. ज्ञापन में प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार को भी नजीब गुमशुदगी प्रकरण में कोई ठोस कार्रवाई ना करने का आरोप भी लगाया गया है.
सैकड़ों छात्रों ने किया कैंपस में प्रदर्शन एएमयू छात्रसंघ के अध्यक्ष फैजुल हसन की अगुवाई में विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने कैंपस में प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि अगर सरकार नजीब प्रकरण से जुड़ी उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो वे अपना आंदोलन और तेज कर देंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)