पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को पटना पहुंचे. जहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के गुणगान की झड़ी लगा दी. नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज हमारा देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है. रक्षा के क्षेत्र में देश आज काफी मजबूत स्थिति में है. हमारे पास 36 राफेल विमान है. आज स्थिति यह है कि हम अपनी सीमा के अंदर रहकर ही दुश्मन का सर्वनाश कर सकते हैं.
बिहार बीजेपी के संस्थापक और प्रदेश अध्यक्ष रहे कैलाशपति मिश्र के पुण्यतिथि पर जेपी नड्डा ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कैलाश जी हमारी पार्टी के प्रथम पंक्ति के नेता थे. उन्होंने हमेशा यही सोचा कि हमेशा मां भारती की सेवा करनी है. उन्होंने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि मुझे याद है जब मैं छोटा था कैलाश जी घर आए. मेरे मोहल्ले में लोग कहते थे कि जनसंघ को कुछ हजार वोट आएंगे. मैंने उत्सुकता से पूछा कि आप सभी सीटों पर चुनाव क्यों नहीं लड़ते. उन्होंने कहा जीतना अभी उद्देश्य नहीं है. जनसंघ के दिये को घर-घर पहुंचाना है.
संघ के बीते दिनों को भी किया याद-
संघ के पुराने दिनों को याद करते हुए नड्डा ने कहा कि उन दिनों पैसे नहीं थे, रेस्ट हाउस में रहा करते थे. आज मां भारती की सेवा करने के लिए सब कुछ है तो कैलाशपति मिश्र नहीं हैं. वो अच्छे प्रवक्ता, विचारक, कार्यकर्ता भी थे. उन्होंने बिहार के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों को जोड़ा है. छोटी अवधि में वित्त मंत्रालय को स्थापित किया. बिहार में कई बार उनका विरोध हुआ लेकिन वह चट्टान बनकर खड़े रहे.
आज हमारी पार्टी सबसे बड़ी है. हमारे साथ लड़ने वाला कहता है ‘सेकंड टू बीजेपी’. उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल में दो तरीके से आता है. बाई चॉइस और बाई चांस . इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश और केन्द्र की सरकार बिहार की बेहतरी के लिए मिलकर काम कर रही है. बिहार के दरभंगा में बहुत जल्द एक और एम्स का निर्माण होगा.