नई दिल्ली: बिहार बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. राज्य के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इसको लेकर मदद के लिए केंद्र सरकार को मेमोरेंडम भेजा जाएगा. इस बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से बिहार और असम के लिए राहत सामग्री भेजी गई है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहत सामग्री ले जा रही गाड़ी को रवाना किया. असम भी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है.
ट्वीट करते हुए जेपी नड्डा ने ये जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘’असम और बिहार मे बाढ़ पीड़ित भाई बहनो की मदद के लिए, @BJYM द्वारा एकत्र की गयी राहत सामग्री को रवाना किया. संकट की इस घड़ी मे भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है. युवा मोर्चा और उन सभी लोगों को साधुवाद जो पीड़ितों की मदद के लिए आगे बढ़कर आए है.’’
उधर आज बिहार विधान सत्र के आखिरी दिन सीएम नीतीश ने बाढ़ को लेकर स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि अबतक वे अपने स्तर से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को जो मदद देनी होगी वो देंगे लेकिन अभी तक अपने स्तर पर काम किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि मेमोरेंडम केंद्र को भेजा जाएगा और उसपर उनकी तरफ से एक टीम आती है. वो आकलन करती है और उसके बाद ये तय करते हैं कि कितना अतिरिक्त समर्थन देंगे.
यह भी देखें